धनबाद(DHANBAD): पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मयहर होटल में छापेमारी कर पाँच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, दर्जनों एटीम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के पासबुक, POS मशीन, स्कॉर्पियो सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
इस संबंध में सोमवार को धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) धनबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बैंकमोड़ पुराना बाजार स्थित होटल मयहर में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान होटल मयहर के एक कमरा में कुल 05 व्यक्ति बहुत सारे इलेक्ट्रोनिक डिवाईस के साथ सदिग्ध अवस्था में पाये गये.
तलाशी के दौरान उन पाँचो व्यक्तियों के पास से कुल 10 मोबाईल फोन, जिनमें फर्जी तरिके से अलग अलग व्यक्तियों के नाम से निर्गत विभिन्न कम्पनियों का सीम लगा हुआ, 38 विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड, बैंक खाता एक्टिभेट करने में प्रयुक्त विभिन्न कम्पनियो का 16 सीम कार्ड, फिंगर प्रिन्ट क्लोन करने का सामाग्री, M-ATM, पेटीएम कम्पनी का POS मशीन, 6 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के 203 खाता का स्क्रीन शॉर्ट, जेएच10एक्स7722 नंबर की एक स्कॉर्पियो जप्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पाँचो साईबर अपराधियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के माध्यम से विभिन्न बैंकों का डमी खाता जुगाड़ कराते है. ये लोग फर्जी एपीके फाइल जैसे- डीटीओ - ई चालान, एसबीआई रिवार्ड, YONO SBI, इत्यादि भेजकर एसएमएस एवं OTP access adminpanal की मदद लेकर कॉल फारवर्ड करके एसएमएस एवं ओटीपी की विवरणी प्राप्त कर उसके बैंक खाते से रुपये की निकाशी कर लेते थे.
उन्होंने कहा कि इनके पास से बरामद मोबाईल फोनों के अवलोकन के दौरान इनके व्हाट्सएप चैट में बहुत सारे एटीएम का फोटो विभिन्न बैंको का अकाउन्ट नंबर उसका फोटो एवं विवरणी प्राप्त हुआ, उक्त खाता नम्बरो का भारत सरकार द्वारा साईबर फ्राड से संबंधित शिकायत दर्ज कराने का प्लेटफार्म NCRP एवं JMIS पोर्टल में अवलोकन करने पर पाया गया कि इन खातों के विरूद्ध साईबर फ्राड से संबंधित शिकायत विभिन्न राज्यो में दर्ज है. बता दें कि इस मामले में उक्त होटल मयहर के संचालक उपेंद्र सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ़्तार साइबर अपराधियों में गौतम बुद्ध नगर नोएडा निवासी सूरज चौहान (29), जी०बी०टी० नगर नोएडा निवसी साहिल खा (28), गिरिडीह के अहिल्यापुर निवासी पिन्टु कुमार मंडल (23), बिहार के विक्रमगंज जिला रोहता निवासी बिकू साह (26) और धनबाद के भूली ई बलॉक सेक्टर-3 निवासी बसंत कुमार (33) शामिल है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार