टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को पदोन्नति देने का फैसला किया है. कार्मिक विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस निर्णय के तहत 14 अधिकारियों को विशेष सचिव और तीन अधिकारियों को सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी पदोन्नत अधिकारी फिलहाल अपने वर्तमान पदों पर ही कार्य करते रहेंगे. हालांकि, उनके मौजूदा पदों को पदोन्नति के अनुरूप उच्च स्तर पर अपग्रेड कर दिया गया है. इससे अधिकारियों की जिम्मेदारियों और प्रशासनिक अधिकारों में वृद्धि मानी जा रही है.
विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किए गए अधिकारियों में सूरज कुमार, आदित्य कुमार आनंद, जिशान कमर, मृत्युंजय बर्णवाल, शशि रंजन, किरण कुमारी पासी, अमल कृष्ण सत्यजीत, अभय नंदन अंबष्ठ, विधान चंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुमार लाल, राजीव रंजन, सुनील कुमार (दो), सुनील कुमार सिंह (दो) और विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.
वहीं सचिव स्तर पर पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में अमीत कुमार, राजीव रंजन और अबु इमरान का नाम शामिल है.
सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों से विभागीय कार्यों में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है.
.jpeg)