टीएनपी डेस्क(TNP DESK):डिजिटल इंडिया के इस जमाने में अब कोई भी जेब में पैसे लेकर घूमना नहीं चाहता है इसीलिये लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते है, जहां फोन के जरीये ही आप सब्जी से लेकर कोई भी महंगा प्रोडक्ट खरीद सकते है. चाहे स्कूल की फीस भरना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, बिजली का बिल हो या ट्रैवलिंग बुकिंग हर तरीके से आप UPI की मदद ले सकते है.आज देश के करोड़ो लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे है.ऐसे लोगों के लिए UPI ने बेहतर अनुभव और भरोसे को बढ़ाने के लिए एक नया नियम लागू किया है.जिसकी जानकारी आपको अगर नहीं होगी तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे और आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
UPI आपके अनुभव को बनाना चाहता है हरदम बेहतर
आपको बता दें कि UPI की कोशिश रहती है कि उसके यूजर्स के पैसे और अकाउंट सुरक्षित रहें,जिसको और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए UPI ने अकाउंट की सुरक्षा और वैधता से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया है.अगर कोई उपयोगकर्ता गलती से भी लापरवाही करता है या जरूरी अपडेट्स को इग्नोर करता है तो उसका UPI अकाउंट स्थायी या अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा.हैरान की बात यह है कि लोग तब तक किसी भी लागू नियम को नहीं मानते है जब तक उन्हें परेशानी नहीं होती है. जब तक उनका पेमेंट फेल ना हो जाए लोग इसे मजाक में लेते है.
इन बातों का रखे ध्यान
यदि आप भी UPI का इस्तेमाल करते है और phone pay, Google pay या अन्य किसी ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको जरूर इन बातों का ध्यान रखना चाहिए UPI के नए नियम के अनुसार हर एक अकाउंट सक्रिय वैद्य और सही मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.यादी गलती से भी रजिस्टर मोबाइल नंबर इनएक्टिव होता है तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा.UPI ऐसे अकाउंट को जोखिम भरा मानेगा जिसमे रजिस्टर नंबर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
ऐसे अकाउंट UPI की नजर में है अवैध
इसके साथ ही ऐसे UPI अकाउंट जिनका वेरिफिकेशन आधा अधूरा छोड़ा गया है या लंबे समय से इनएक्टिव है, ऐसे अकाउंट्स को UPI पूरी तरह से बंद कर देगा.आपको बता दें कि आजकल साइबर अपराध काफी ज्यादा है, ऐसे में डिजिटल फ्रॉड और गलत लेन-देन को रोकने के लिए UPI ने ऐसे नियमों को लागू किया है.ताकी आपके पैसे बर्बाद ना हो.उदाहरण के तौर पर आप इस तरीके से समझ सकते है कि अगर आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया है और वह किसी और को मिल गया तो उससे जुड़ा UPI अकाउंट पुराना रहता है नया यूजर अनजाने में पुराने अकाउंट से लिंक हो जाता है.जिससे धोखा धड़ी डेटा का दुरुपयोग और गलत लेनदेन की संभावना अधिक रहती है, इसलिए UPI सिस्टम को साफ और सुरक्षित रखने के लिए कड़ा नियम अपनाया गया है.
नए नियम से इन लोगों को हो सकती है परेशानी
आपको बता दे कि नए नियम के लागू होने से ऐसे लोगों को परेशानी होने वाली है, जो इन गलतियों को कर चुके है.यूपीआई पेमेंट अचानक बंद हो जाने से आपका पेमेंट बार-बार फेल हो जाता है. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको अपने UPI अकाउंट को चेक करना होगा.यदि आप UPI के नए नियम की अनदेखी करेंगे तो आपका UPI आईडी को स्थायी या अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा.UPI का यह नया नियम phone pay, Google pay या अन्य ऐप्स पर भी लागू होंगे.
भूलकर भी ना करें ये गलतियां
यदि आप चाहते है कि आपके साथ ऐसी कोई भी परेशान न हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जिसमे सबसे पहला नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर हमेशा सक्रिय होना चाहिए.वही यादी आपने अपना फ़ोन नंबर या मोबाइल बदला है तो तुरंत अपडेट कीजिये.वही अपने फोन में रजिस्टर यूपीआई को इस्तेमाल करना है ना कि उसे लम्बे समय तक छोड़ देना है.आपके यूपीआई ऐप में प्रोफाइल और केवाईसी अपडेट रखना है.
