टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आई यह खबर हर किसी को चौंकाने वाली है. मेरठ पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर ऐसी सच्चाई उजागर की है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. लंबे समय से पुलिस को इस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो वहां का नज़ारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए.
पुलिस को चकमा देने के लिए स्पा सेंटर में पूरी गोपनीयता बरती जाती थी. इतना ही नहीं, कानून से बचने के लिए अलग रास्तों की भी व्यवस्था की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 लड़कियों और 1 युवक को हिरासत में लिया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर एंगल से जांच चल रही है. जब पुलिस टीम स्पा सेंटर के अंदर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों की संख्या देखकर सभी दंग रह गए. 20 लड़कियों के साथ सिर्फ एक युवक की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए. मेरठ के एसपी आयुष विक्रम ने बताया कि स्पा सेंटर को लेकर काफी समय से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जांच में यह भी सामने आया है कि स्पा सेंटर की बुकिंग सीधे नहीं की जाती थी. इसके लिए व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि पुलिस को शक न हो। ग्राहक भी सीधे सेंटर पर नहीं पहुंचते थे. गिरोह से जुड़े कुछ लोग पहले ग्राहकों से संपर्क करते, उन्हें ‘सर्विस’ की जानकारी देते और जब सौदा तय हो जाता, तब लोकेशन साझा की जाती थी. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब यह सब काफी समय से चल रहा था, तो यह पुलिस की नजरों से कैसे बचा रहा?
छापेमारी में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने टीम बनाकर एक साथ कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं, जिनमें रजिस्टर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि इन सबूतों से पूरे नेटवर्क की परतें खुल सकती हैं और आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. फिलहाल जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस काले कारोबार का दायरा कितना बड़ा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा. साथ ही स्पा सेंटरों को सील करने की तैयारी भी की जा रही है.
