टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आईफोन फ़ोन का सबसे महंगा ब्रांड माना जाता है. आईफोन काफी ज्यादा महंगे आते है.लाख से कम में तो बात ही नहीं बन पाती है. दरअसल आज हम आईफोन की बात इसलिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक अपने 10 दोस्तों के साथ एक फोन की दुकान पर जाता है और उसके बाद जो वह करता है उसके बाद दुकानदार के साथ उसके दोस्त भी माथा पकड़ लेते है.
युवक ने दिखाई गजब की दरियादिली
आईफोन लेना वैसे तो सभी के लिए सपना होता है,लेकिन सभी लोग इसे खरीद नहीं पाते है महंगा होने की वजह से यह सभी की किस्मत में नहीं आती है लेकिन एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ना तो वह प्रैंक कर रहा है और ना ही रील्स बना रहा है सच में एक साथ 10 आईफोन खरीद लेता है और अपने दोस्तों में बांट देता है. इसको देखकर दुकानदार के भी होश उड़ जाते है. इसके साथ उसके दोस्तों को भी विश्वास नहीं होता है कि उसके दोस्त ने सभी को आईफोन गिफ्ट किया है.
दुकानदार के साथ दोस्तों के भी उड़े होश
दरअसल वायरल वीडियो फोन के एक स्टोर से शुरू होती है, जहां युवक अपने 10 दोस्तों के साथ फोन खरीदता है और सभी दोस्तों से कहता है कि उन्हें जो भी आईफोन पसंद हो वह उन्हें अपने पैसे से दिलाएगा. शुरू में तो सभी दोस्त मजाक में लेते है लेकिन उनके होश तब उड़ जाते है जब युवक दुकान के मालिक को 10 आईफोन निकालने को कहता है.उसके दोस्त अब सीरियस हो जाते है और पूछते है कि क्या वह सच में ऐसा करने जा रहा है, वह एक बार सोच ले.फ़िर से युवक आत्मविश्वास के साथ कहता है कि उसने सोच लिया है और उन्हें जो भी पसंद आएगा वह उनको दिलायेगा.
एक साथ ख़रीदा 15 लाख का फ़ोन
दुकानदार युवक की बात सुनकर 10 iPhone निकालता है और टेबल पर रख देता है.इसके बाद वहां 10 दोस्तों में खड़े एक दोस्त के होश उड़ जाते है.उसको विश्वास नहीं होता है कि कोई उसको आईफोन दिला रहा है. इसके बाद बात आती है बिलिंग की. युवक दुकान के मालिक से फोन के लिए बिल मांगता है दुकानदार 14 लाख 70 हजार फोन की कीमत बताता है.जिसके बाद वह एटीएम निकाल कर युवक 10 आईफोन से पेमेंट करता है और दुकान से पक्के बिल की मांग भी करता है.वही फोन की कीमत सुनकर वहां खड़ा एक लड़का अपना माथा पकड़ लेता है.
युवक ने नहीं दिया कोई खास रिएक्शन
अगर कुल रकम को देखा जाए तो एक आईफोन की कीमत करीब 1 लाख 47 हजार रुपये बैठती है. किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए इतना महंगा फोन किसी सपने से कम नहीं है वह भी जब फ्री में मिले लेकिन वीडियो में दिख रहा शख्स इस पूरे खर्च को बड़ी सहजता से स्वीकार करता है. न उसके चेहरे पर तनाव है और न ही कोई चिंता. वह ऐसे खड़ा है जैसे कुछ खास हुआ ही न हो.
वीडियो को लोग कर रहे हैं पसंद
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @Tahkeek_KSA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको अब तक मिलियन लोगों ने देखा है.वही लाइक शेयर और कमेंट भी किया है. युवक ने ऐसा क्यों किया यह तो उसकी मर्जी है, लेकिन इस वीडियो को देखकर सच में लोग यह विश कर रहे है कि काश ऐसा दोस्त उनका भी होता.
