टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड प्रकृति की ओर से धरती को दी गई सबसे बड़ी और खूबसूरत सौगात है.जब आप झारखंड को देखते है तो ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने इसे अपने हाथों से बड़ी फुर्सत से सजाया है.यहां के झरने, पहाड़ घने जंगल और सुंदर-सुंदर वादियां लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. यही वजह है कि देश के कोने-कोने से लोग झारखंड की सुंदरता को निहारने खिंचे चले आते है.नए साल में ये चहल पहल और बढ़ जाती है.नए साल को आने में महज कुछ दिन ही बाकी है ऐसे में झारखंड की ओर पर्यटक रुख कर रहे है और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बसे पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ भी दिख रही है.

नए साल के उत्साह और उमंग को डबल कर देगा नजारा
झारखंड में वैसे तो हजारों सुंदर और आकर्षण पिकनिक स्पॉट है लेकिन बात अगर कोल्हान प्रमंडल के पहाड़ भांगा की जाए तो इसकी बात ही अलग है.वैसे तो पहाड़ भांगा सरकार की अनदेखी की वजह से उतना मशहूर नहीं हो पाया है जितना इसको होना चाहिए लेकिन कहा जाता है सुगंधित फूल को छुपा कर नहीं रखा जा सकता है लोग वहां तक पहुंच ही जाते है. ठीक वैसे ही पहाड़ भांगा की सुंदरता ने लोगों को अपनी ओर खींचा है जिसकी वजह से अब धीरे-धीरे लोग यहां के बारे में जान चुके है और हर साल यहां नवंबर दिसंबर के महीने में परिवार दोस्त के साथ पिकनिक मनाने पहुंच जाते है. आज हम बात करेंगे पहाड़ भांगा की सुंदरता आकर्षण और इसकी विशेषता के बारे में जो आपके नए साल के उत्साह और उमंग को डबल कर देने वाला है.

पढ़े क्यों छोटा स्वर्ग कहते है लोग
छोटा स्वर्ग कहा जाने वाला पहाड़ भांगा कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में स्थित है जिसकी निराली छटा लोगों को अपनी ओर खींच रही है.भीड़, ट्रैफिक और तेज़ रफ्तार ज़िंदगी से दूर यहां का शुद्ध हवा मन को तरोताजा कर देता है.हजारों प्राकृतिक सुंदर निराली दृश्य को अपने अंदर संजोये पहाड़ भांगा धीरे-धीरे झारखंड वासियों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन रहा है.
साल और सागवान के जंगलों से घिरा है पहाड़
कोल्हान का ये खुबसूरत पिकनिक स्पॉट साल और सागवान के जंगलों से घिरा हुआ है.ऊँचे पहाड़ सफ़ेद चट्टान और बीच में बहती नदी लोगों की आँखों को सुकून देती है.कल कल नदी की आवाज और पक्षियों के स्वर लोगों के मन में अमृत घोल देती है.ऐसा लगता है मानो आप प्रकृति की गोद में बैठे है और प्रकृति ने आपको अपनी अलग-अलग ख़ूबसूरत रंग दिखा रही हो.जो भी यहां पहली बार पहुंचता है उसके मुंह से एक ही शब्द निकलता है वह है झारखंड का स्वर्ग.
खूबसुरत वादियां कैमरे में कैद करते है लोग
यह पिकनिक स्पॉट जंगल और पहाड़ के बीच गिरे होने के बावाजुद काफी सुरक्षित है यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचते है यहां का अनुभव लोगों को काफी खुशी देता है. चट्टन पर बैठ कर नदी में पैर रखना लोगों की पसंद है.लोग यहां कैमरा लेकर पहुंचते है और यहां की खूबसुरत वादियां कैमरे में कैद करते है.जिस तरीके से हर साल पहाड़ भांगा की लोकप्रियता बढ़ रही है उसको देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि कुछ साल बाद पहाड़ भांगा झारखंड का पसंदीदा पर्यटक स्थलों में से एक होगा.
इस तरह पहुंच सकते हैं पहाड़ भांगा
चलिए आपको बता देते है कि अगर आप इस खूबसूरत नजारे को देखना चाहते है तो आप यहां कैसे पहुंच सकते है.आपको बताएं कि पहाड़ भांगा जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर है. सुंदरनगर जाने के रास्ते में आपको बैरिकेडिंग और दिशा-निशान साफ मिल जाते है. जिससे यहां पहुंचना बिल्कुल आसान हो जाता है. निशानों का पालन करते हुए जैसे ही आप 7–8 किलोमीटर अंदर की ओर बढ़ते हैं, वैसे ही आपको रास्ता एकदम शांत, हरियाली से भरा और पहाड़ों से घिरा दिखता है.
