रांची (RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका की खोज में पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है. बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए रांची पुलिस पूरी क्षमता के साथ जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने अहम जानकारी देने वाले व्यक्ति के लिए घोषित इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
जांच का दायरा और बढ़ाया गया
दोनों बच्चे 2 जनवरी को धुर्वा के मल्हार कोचा इलाके से लापता हुए थे. घटना के बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है. अब तक जांच के तहत 5 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों की छानबीन की जा चुकी है, जबकि करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
धुर्वा थाना बना कंट्रोल सेंटर
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी समेत जिले के सभी थानों के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी धुर्वा थाना में डेरा डाले हुए हैं. अधिकारियों की कोशिश है कि बच्चों का जल्द से जल्द सुराग मिल सके.
हजारों मोबाइल नंबरों की हो रही जांच
जिस दिन बच्चे लापता हुए थे, उस दिन इलाके में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था. बाजार के कारण बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही और मोबाइल गतिविधि दर्ज की गई. कॉल डंप के दौरान हजारों सक्रिय मोबाइल नंबर सामने आए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है.
देशभर में ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी
बच्चों की बरामदगी के लिए झारखंड सीआईडी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज कौशिक ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, पुलिस आयुक्त और आईजी को ह्यू एंड क्राई नोटिस भेजा है. इसमें सभी थानों, आउट पोस्ट और बीट हाउसों में बच्चों की जानकारी साझा कर जांच कराने का निर्देश दिया गया है. यह मामला धुर्वा थाना कांड संख्या 01/2026 के तहत दर्ज है और जांच की निगरानी सीआईडी द्वारा की जा रही है.
