रांची(RANCHI): खूंटी जिला में हुए पहड़ा राजा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस हत्याकांड के पीछे 3.3 एकड़ जमीन से जुड़े मामले को अंजाम देने का दावा पुलिस ने किया है. इस पूरे खेल में पालकोट राजा देवव्रत शाहदेव को भी खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हलाकी शूटर अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है. खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
एसपी ने बताया कि पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या में शामिल 7 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.जिसमें बाहा मुंडा,देवा पहान,अनीश मुंडा,रविया पाहन,रामेश्वर सांगा,पंकज कुमार शर्मा,देव व्रत नाथ शहदेव शामिल है. घटना जमीन विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है. हूटार में 3.16 एकड़ जमीन है. जिसपर लंबे समय से पड़हा मेला का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस जमीन पर जमीन माफिया की नजर थी.इस जमीन पर 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच इस जमीन पर माफिया के द्वारा कब्जा किया जा रहा था.
जिसके बाद समिति के लोगों ने इस जमीन पर निर्माण कार्य को रोक दिया. इस जमीन को लेकर तीन जनवरी को सोमा मुंडा पड़हा राजा के द्वारा पत्थलगड़ी का काम किया गया. जिसके बाद जमीन माफियाओं ने उनकी हत्या करा दी. एसपी ने कहा कि जमीन पर दावा किसी और व्यक्ति का भी है. अब इस पूरे मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि देवव्रत शाहदेव पालकोट राजा परिवार से है. और पूर्व में कांके थाना क्षेत्र में हुई घटना में भी उनका नाम आया है. कांके थाना में इनके खिलाफ मामले भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि अब शूटर की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
