घाटशिला (GHATSHILA): घाटशिला अनुमंडल में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) से जुड़े कार्यकर्ता तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़िया कॉलोनी गांव के पास शाम करीब आठ बजे की है. मृतक की उम्र करीब 41 वर्ष बताई जा रही है. वह उल्दा पंचायत की उपमुखिया आशा रानी महतो के पति थे.
बताया जा रहा है कि तारापद महतो बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से संचालित एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का संचालन करते थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकर संक्रांति को लेकर सीएससी में लेनदेन करने वालों की काफी भीड़ थी. इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक वहां रुके. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा सीएससी के भीतर दाखिल हुआ और सामने से तारापद महतो पर गोली चला दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं. हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस बीच पुतडू गांव से पहुंचे परिजनों और समर्थकों ने शव का पंचनामा किए जाने का विरोध किया. आक्रोशित परिजनों की मांग है कि पहले हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए. बताया जा रहा है कि तारापद महतो विधानसभा उपचुनाव के दौरान जेएलकेएम से जुड़े थे और चुनाव के बाद किसी स्थानीय नेता से उनका विवाद भी सामने आया था. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है.
