☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

शिक्षा में झारखंड की बड़ी छलांग! हेमंत सरकार स्टूडेंट्स को दे रही 15 लाख तक का एजुकेशन लोन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

शिक्षा में झारखंड की बड़ी छलांग! हेमंत सरकार स्टूडेंट्स को दे रही 15 लाख तक का एजुकेशन लोन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  झारखंड सरकार लगातार राज्य और राज्य वासियों के लिए अथक प्रयास कर रही है जिससे रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ अन्य प्राथमिकताओं जैसे, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी सुविधाओं को भी हर तबके के लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसी कड़ी में राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएँ भी चल रही हैं जिसमें गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सभीत होगी. 

बेशक इस योजना से छात्रों को उनके लक्ष प्राप्त करने में आसानी होगी और साथ ही उनके माता-पिता का भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने का सपना साकार होगा. झारखंड सरकार के इस पहल से छात्रों अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगे. 

बताते चलें कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सरकार बेहद न्यूनतम दर पर बच्चों की शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आखिर है क्या और कैसे इसका लाभ उठाया सकते हैं. 

झारखंड सरकार ने छात्रों को नए साल की बड़ी सौगात देते हुए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी है. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक तंगी के कारण किसी भी छात्र की उच्च शिक्षा न रुकने देना और सभी वर्गों के युवाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर देना है. 

राज्य में उच्च शिक्षा का ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो फिलहाल लगभग 17 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 27.3 प्रतिशत से काफी कम माना जाता है. इसी अंतर को पाटने के लिए सरकार ने एक दीर्घकालिक रणनीति अपनाई है. इसका लक्ष्य आने वाले वर्षों में नामांकन दर को 30 प्रतिशत तक पहुंचाना और 2035 तक इसे 50 प्रतिशत तक ले जाना है. इस दिशा में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अहम कड़ी माना जा रहा है. 

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना खास तौर पर उन छात्रों के लिए तैयार की गई है, जो 10वीं या 12वीं पास करने के बाद देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी आड़े आती है. योजना के तहत छात्र अपनी पढ़ाई के लिए आसान शर्तों पर शिक्षा ऋण ले सकते हैं.

हालिया संशोधन के अनुसार, इस योजना में अब अधिकतम 15 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इस पर सालाना सिर्फ 4 प्रतिशत की सब्सिडी वाली साधारण ब्याज दर लागू होगी. लोन चुकाने के लिए 15 साल की लंबी अवधि दी गई है, जिसकी शुरुआत कोर्स पूरा होने और नौकरी लगने के एक साल बाद होगी. 

सरकार का मानना है कि इस योजना से वित्तीय सहायता और बेहतर शैक्षिक ढांचे के बीच मजबूत तालमेल बनेगा, जिससे झारखंड के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के नए रास्ते खुलेंगे। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल और सहयोगी बैंकों से संपर्क करें.

कैसे करें आवेदन ?
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (GSCC) के लिए आवेदन करने के लिए, आपको gscc.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा, फिर अपनी जानकारी भरकर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा, और अंत में बैंक जाकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया के मुख्य चरण:
1.    आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाएं.
2.    पंजीकरण (Registration): ऊपरी दाएं कोने में "पंजीकरण" पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करें.
3.    मोबाइल सत्यापन: OTP के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें; आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
4.    लॉगिन करें और फॉर्म भरें: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जो आपने बनाया था) से लॉग इन करें और अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक जानकारी और पारिवारिक आय विवरण भरें.
5.    दस्तावेज़ अपलोड करें: आधार कार्ड, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
6.    आवेदन जमा करें: जानकारी जांचें और आवेदन सबमिट करें; आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी.
7.    बैंक से संपर्क करें: अपने चुने हुए बैंक शाखा में जाएं, दस्तावेज़ों का सत्यापन कराएं और आगे की प्रक्रिया (जैसे ट्रिपार्टाइट एग्रीमेंट साइन करना) पूरी करें.
8.    स्थिति ट्रैक करें: पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति (Application Status) चेक करते रहें. 

पात्रता (Eligibility) के लिए मुख्य बातें:
•    झारखंड के निवासी हों.
•    10वीं, 12वीं पास हों और भारत के अंदर मान्यता प्राप्त संस्थान (जैसे IIT, IIM, AIIMS) में प्रवेश मिला हो.
•    40 वर्ष से कम आयु. 

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents):
•    आधार कार्ड
•    मार्कशीट (10वीं, 12वीं, प्रवेश परीक्षा)
•    आय प्रमाण पत्र
•    संस्थान से प्रवेश पत्र/आवश्यकता पत्र
•    बैंक खाता विवरण

Published at: 12 Jan 2026 02:36 PM (IST)
Tags:Guruji Student Credit CardGuruji Student Credit Card Newswhat is Guruji Student Credit Cardhow to get Guruji Student Credit Card benefitGuruji Student Credit Card benefitGuruji Student Credit Card benefit for studentloan of 15lakhs through Guruji Student Credit Cardloan of 15 lakhs at what % of interest rateGSCCwhat is GSCCGSCC full formGSCC yojanaGuruji Student Credit Card yojanaGuruji Student Credit Card yojana benifits15 lakhGuruji Student Credit Card 15 lakh loanhow to use Guruji Student Credit Cardlatest newsbig newstop newsbig breakingviral newstrending news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.