टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रकृति की गोद में बसा झारखंड देश का एक ऐसा खुबसूरत राज्य है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते है.बात अगर यहां की नदी, झरनें, पहाड़ और झीलों की हो तो इसको लेकर यह काफी ज्यादा धनवान है, जब भी आप झारखंड की ख़ूबसूरत नज़ारे को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा मानो प्रकृति ने बड़े ही फुर्सत से अपने हाथों से सजाया और संवारा है.झारखंड में कई ऐसे नदी झरने और पहाड़ है जहां लोग नए साल में पिकनिक मनाने के लि परिवार के साथ पहुंचते है.वही बात है जमशेदपुर की हो तो यहां भी ऐसी जगह है जहां लोग अपने नए साल की खुशी को दुगुना करने के लिए लोग आते है.
नए साल के आनंद को डबल कर देगा जमशेदपुर का पंप डैम
यदि आप भी चाहते है कि आपका नया साल अच्छे से बीते और इसकी खुशियां दुगनी हो तो आप जमशेदपुर के चाईबासा जिले में स्थित पंप डेम की तरफ रुख कर सकते है.यहां के खूबसूरत दृश्य आपको यहां आने पर मजबूर कर देते है और आप भाव विभोर हो जाते है. कल कल बहता पानी, हरियाली जंगल पहाड़ और यहां की शांति भरा वातावरण आपको पूरी तरह से दूसरी दुनिया में ले जाता है.
नये साल पर उमड़ती है सैलानियों की भीड़
हर साल नए साल के मौके पर नवंबर दिसंबर के महीने में यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.लोग यहां परिवार के साथ दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लेते है.डेम का नजारा देख लोगों को ऐसा महसुस होता है जैसे वह स्वर्ग में आ गए है.प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श, यह हरियाली और शांत जल के बीच पिकनिक, दर्शनीय स्थलों की सैर और विश्राम के लिए एक लोकप्रिय स्थान है.
संजय नदी पर बना है डैम
आपको बताये कि ये खुबसूरत पंप डैम चक्रधरपुर एनएच 75 (ई) से लगभग 2 किमी दूर है.ये पंप डैम चक्रधरपुर एनएच 75 (ई) से 2 से ढाई किमी दूर स्थित है जो संजय नदी पर बना है.वही इसके आस पास पहाड़ हरियाली है,जहां लोग नदी, पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते है. यहा लोग कैमरे के साथ पहुंचते है जहां खुबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद करते है.

रेलवे को पानी सप्लाई देने के लिए बनाया गया है बांध
आपको बता दें कि चक्रधरपुर का पंप डैम को रेलवे की ओर से बनाया गया है जो रेलवे की जरूरतों जैसे पानी की सप्लाई के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा के लिए बना है पूरे रेलवे क्षेत्र की कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है.आपको बताएं कि पंप डैम चक्रधरपुर शहर के बहुत नजदिक है, जहां पहुंचना काफी आसान है. सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे अच्छा माना जाता है, जिससे परिवार के साथ जाने में कोई परेशानी नहीं होती है.
क्या साल भी सैलानियों की भीड़ जुट रही है
नए साल के आगमन से पहले ही यहां सैलानी आने लगे है. राज्य के साथ अन्य राज्यों से भी लोग यहां की प्रकृति सुंदरता को निहारने के लिए पहुंचते है.यदि आप भी पंप डेम की ख़ूबसूरत नजारे देखना चाहते है और कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो इस साल जरूर यहां आएं और अपने नए साल के अनुभव को और अच्छा बनाएं.
