☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

इश्क, प्यार, मोहब्बत से हटकर है टॉप 3 फिल्में जो कर देंगी आपको इमोशनल, जान लीजिए इस साल की टॉप मूवीज़ की रिलीज डेट

इश्क, प्यार, मोहब्बत से हटकर है टॉप 3 फिल्में जो कर देंगी आपको इमोशनल, जान लीजिए इस साल की टॉप मूवीज़ की रिलीज डेट

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): यूं तो फिल्मों को इश्क, प्यार और मोहब्बत से ज्यादा जोड़ा जाता है, पर इस साल रिलीज होने जा रही यह 3 फिल्में बेशक आपको रोमांस ना परोस पाए पर ईमोशन प्यार और फीलिंगस का तड़का जरूर चखाएगी. साल 2026 में में कई बड़े स्टार्स की फिल्में कतार में हैं पर यहाँ हम बात करेंगे उन फिल्मों की जो प्यार मोहब्बत के अलावा भी आपको और कई भावनाओं से जोड़ेंगे. 

इस कतार में सबसे पहली फिल्म है बॉर्डर 2. देशभक्ति और जज़्बात की मिसाल रही बॉर्डर  के बाद अब बॉर्डर 2 एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबोने आ रही है. यह फिल्म सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि उन सैनिकों के दर्द, बलिदान और परिवार से बिछड़ने की पीड़ा को भी दर्शाती है. फिल्म में नए दौर के कलाकारों के साथ सशक्त अभिनय देखने को मिलेगा, जो किरदारों में पूरी तरह ढले नजर आते हैं. एक्टर की आंखों में डर, साहस और देश के लिए मर मिटने का जुनून साफ झलकता है. बैकग्राउंड म्यूजिक और युद्ध के दृश्य इमोशन को और गहरा करते हैं. यह मल्टी स्टारर फिल्म दर्शकों की आंखें नम कर देगी. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा सहित कई अभिनेता नजर आएंगे. यह फिल्म आगामी 23 जनवरी को रिलीज की जाएगी. 

वहीं दूसरे नंबर पर है 3 इडियट्स. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर युवा की जिंदगी से जुड़ी कहानी है. यह फिल्म दोस्ती, करियर प्रेशर, माता-पिता की उम्मीदें और आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों को बेहद भावनात्मक तरीके से छूती है. आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी की तिकड़ी ने अपने अभिनय से हर किरदार को अमर बना दिया. वहीं करून कपूर का बेबाक अंदाज भी लोगोंं को खूब पसंद आया था. इसके अलावा आमिर का बेफिक्र अंदाज़, माधवन का अंदरूनी संघर्ष और शरमन की मासूमियत दिल को छू जाती थी, जो इस बार भी देखने को मिलेगा. हंसी के बीच अचानक आने वाले इमोशनल सीन दर्शकों को झकझोर देते हैं. यही वजह है इतने सालों बाद भी इन्हीं कलाकारों के साथ यह फिल्म लोगों की आंखें को भिगो देगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. 

इसके अलावा वो फिल्म जिसकी खूब चर्चा हो रही है वो है रामायण. रामायण सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि त्याग, मर्यादा और भावनाओं की सबसे गहरी कहानी है. इस भव्य फिल्म में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के किरदारों को मानवीय संवेदनाओं के साथ प्रस्तुत किया गया है. अभिनेता राम के रूप में रणबीर कपूर और माता सीट के रूम में साई पल्लवी नजर आएंगी. इसके अलावा रावण के रूप में यश नजर आएंगे. फिल्म में कर्तव्य का अद्भुत संतुलन नजर और दर्शकों से उम्मीद की जा रही है की उनके आंखों से त्याग और पीड़ा खुद-ब-खुद छलकती नजर आएगी. शानदार विजुअल्स और दमदार अभिनय इस फिल्म को इमोशनल मास्टरपीस बनाते हैं. फिल्म साल 2026 में नवंबर के महीने में रिलीज होगी.

Published at: 10 Jan 2026 01:05 PM (IST)
Tags:entertainmententertainment newsbolllywood newsbollywood latest newsbollywood big newsborder 2border 2 release dateramayanramayan release date3 idiots 2latest bollywood film3 idiots release datebollywood big buzzbollywood scandel
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.