टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित अब तक तीन नये मामले सामने आ गए हैं. इनमें पटना के दो और गया के एक मरीज हैं अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 44 हो गई है. लगभग 30 मरीज पटना अस्पताल में भर्ती हैं. बढ़ते कोरोना के मामले को देखकर लोगों में फिर से एक डर का माहौल पैदा हो गया है. इतना ही नहीं एक नया वैरिएंट भी इसमें पाया गया है. जिस वैरिएंट का नाम सिक्वेंसिंग बताया जा रहा हैं.
झारखंड में भी इतने मामले
पूरे देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 5 नए मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. ताजा मामले खूंटी में 2, लोहरदगा में 1, रामगढ़ में 2 रजिस्टर्ड किए गए हैं. झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी जिलों को टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का विशेष निर्देश दिया गया है.