रांची(RANCHI)- कोरोना महामारी ने एक बार फिर भारत में दस्तक दी है. साल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इस बीच एक बार फिर से कोरोना का मामला सामने दिख रहा है. दरअसल चीन और अमेरिका के बाद भारत में कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आया है. यह नया वेरिएंट JN.1 है. भारत में इसका पहला केस मिला है. उसके बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
जानिए यह कौन सा वेरिएंट है
भारत में कोरोना का एक केस पॉजिटिव मिला है. एक बुजुर्ग महिला जो पहले इन्फ्लूएंजा से पीड़ित थी उसके सैंपल लिए गए और आर्टिफिशियल के माध्यम से उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई. यह वेरिएंट JN.1 है. इस सार्स परिवार का ही माना जा रहा है. कोविड का यह सब वेरिएंट बताया गया है.
जानिए डॉक्टर क्या कहते हैं
डॉ जे एन अरोड़ा कहते हैं कि नया सब वेरिएंट का प्रसार तेज नहीं हुआ है. केरल में एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सतर्कता जरूरी है लेकिन फिलहाल खतरा बहुत नहीं दिख रहा है. इस तरह का वेरिएंट सिंगापुर में बहुत आया है. आशंका जताई जा रही है कि केरल में सिंगापुर के ही संपर्क की वजह से किसी के माध्यम से यह वेरिएंट पहुंचा है.