मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के दौरान एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव की बताई जा रही है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सुरजी देवी के रूप में हुई है.
पढ़े क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सुरजी देवी और उनके पति कपलेश्वर महतो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने गुस्से में आकर घर में मौजूद धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में सुरजी देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति कपलेश्वर महतो को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.इस संबंध में डीएसपी अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूरे गांव में हड़कंप मच गया
वहीं स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार रजक ने बताया कि यह घटना रात के समय हुई. सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.घटना के बाद से गांव में भय और सन्नाटे का माहौल है.पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर कर दिया है.
