पटना(PATNA):दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नबीन आज पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे है.उनके इस आगमन को भाजपा संगठन ने एक भव्य सियासी उत्सव का रूप दे दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद बिहार आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.नितिन नबीन का पटना आगमन इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब बिहार के एक युवा नेता को भाजपा संगठन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसे बिहार भाजपा के बढ़ते कद और संगठनात्मक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है.
रोड शो महज स्वागत नहीं, बल्कि भाजपा की शक्ति
दोपहर 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट से उनका भव्य रोड शो शुरू होगा, जो करीब 6 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा. यहां दोपहर लगभग 2 बजे अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार यह रोड शो महज स्वागत नहीं, बल्कि भाजपा की शक्ति, संगठन और जनाधार का खुला प्रदर्शन होगा.रोड शो में हाथी-घोड़े, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे और हजारों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता शामिल होंगे. जगह-जगह फूलों की बारिश, स्वागत मंच और भगवा झंडों से सजा पटना शहर भाजपा के रंग में रंगा नजर आएगा. राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों को बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से पाट दिया गया है.
नितिन नबीन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा-अर्चना करेंगे
एयरपोर्ट से निकलकर काफिला शेखपुरा मोड़ होते हुए राजवंशी नगर स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा, जहां नितिन नबीन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे पटना हाईकोर्ट के समीप डॉ. भीमराव अंबेडकर और आयकर गोलंबर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. यह क्रम उनके राजनीतिक संदेश को स्पष्ट करता है.आस्था, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का संतुलन.
लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए नितिन नबीन
मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा के सभी विधायक, सांसद, वरिष्ठ नेता, विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकियां भी कार्यक्रम का आकर्षण होंगी.प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि यह पद केवल ओहदा नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बिहार भाजपा पूरी ताकत के साथ जुटी है. लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए नितिन नबीन को मिली यह जिम्मेदारी न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.
