पटना(PATNA):रोहतास जिले में रोपवे गिरने की घटना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.इस मामले में कराई गई जांच अब पूरी हो चुकी है और जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों पर सख्त कदम उठाए गए है.
ठेकेदार और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों दोषी
जांच रिपोर्ट में रोपवे निर्माण से जुड़े संवेदक (ठेकेदार) और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को दोषी पाया गया है.इसके बाद राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है, वहीं रोपवे का निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
निर्माण कार्य में बरती गई थी लापरवाही
राज्य सरकार ने रोपवे गिरने की घटना के तुरंत बाद जांच के आदेश दिए थे. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.सरकार ने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ आगे भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
