TNP DESK- मकर संक्रांति पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से आज चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है. इस खास मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुद मौजूद रहेंगे.
चिराग पासवान ने कहा है कि आज हम लोगों ने मकर संक्रांति का भोज दिया है. सभी लोगों को इसके लिए बधाई भी देते हैं और इसमें हमने सभी लोगों को बुलाया है और उम्मीद है कि सभी लोग आएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत रूप से किया आमंत्रित
चिराग पासवान ने मकर संक्रांति के इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें चूड़ा दही भोज में शामिल होने का न्योता दिया.
लालू परिवार को लेकर क्या कहा
तेज प्रताप यादव के भोज में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी और उनकी बहन के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है इस पर मैं ज्यादा नहीं कुछ बोलूंगा. लेकिन जब परिवार का मुखिया वहां चला गया इस पर बहुत ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है.
तेज प्रताप यादव के इस बयान पर कि हमने कई बार चिराग पासवान को फोन किया उन्होंने फोन नहीं उठाया उन्होंने कहा की व्यवस्था होती है लेकिन चलिए हमारे तरफ से उनको शुभकामना.
