नालंदा(NALANDA):नालंदा में घने कोहरे के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने परिवार के साथ नालंदा जिले के पैतृक गांव कल्याण विगहा पहुंचे.जहां मुख्यमंत्री ने स्मृति वाटिका में अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
लोगों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव के लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी मुख्यमंत्री के आगमन से गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
