बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार से आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर बिहार का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक हिजाब पहनकर भोजपुरी गानों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. दोनों युवको को चिन्हित कर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सरस्वती पूजा के लाइसेंसधारी के विरूद्ध निरोधात्मक और बांड डाउन की प्रक्रिया करते हुए विधि सम्मत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि, यह मामला बिहार के बेगूसराय के फुलवड़िया थानान्तर्गत धोबी टोला वार्ड नंबर 20 का है. यहां सरस्वती पूजा के अवसर पर दो युवकों द्वारा हिजाब पहनकर डांस किया गया. जिसके बाद फुलवड़िया थाना को मंगलवार 4 फरवरी को एक सूचना मिली कि फुलवड़िया गंज धोबी टोला वार्ड नंबर बीस में सरस्वती पूजा पंडाल में 3 फरवरी की रात कुछ युवकों द्वारा हिजाब पहनकर डांस किया गया है. सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए फुलवड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
वहीं, इस संबंध मे डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा के पंडाल में दो युवकों द्वारा हिजाब पहनकर डांस किया गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कों को डिटेन किया है और उनको बाउंड डाउन कराया है और उनसे अग्रतर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.