टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जाको राखे सांईया मार सके ना कोय यह कथन सच बनकर बिरभूम जिले के बोलपुर से सामने आई है. सोशल मिडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जो वीडियो बिरभूम जिले के बोलपुर का बताया जा रहा है. वीडियो को खुद भाजपा के राज्य स्तरीय नेता अनुपम हाजरा ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर घटना बोलपुर की बताई है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है की एक कार सड़क पर चलते -चलते अचानक से बीच सड़क पर ही रुक जाती है, और सड़क के दाहिने तरफ मुड़ती है. यानि की कार चालक अपनी दिशा छोड़कर दूसरी दिशा में कार पार्क करने जा रहा था उसी दौरान एक मोटरसाईकल तेज रफ़्तार से जाकर उस कार से टकरा जाती है, और मोटरसाईकल पर सवार युवक बाईक छोड़कर हवा में उड़ जाता है, और सीधा कार के छत पर सुरक्षित बैठ जाता है. हालांकि इस दुर्घटना में युवक को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता पर उसका मोटरसाईकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त जरूर हो गया.
मौत को मात दे गया युवक, हैरान कर देने वाली वीडियो CCTV कैमरे में हुई कैद, देखें VIDEO
Published at:16 Jan 2023 11:32 AM (IST)