टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सितंबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में आम आदमी से जुड़े कई ऐसे समान है जिनके नियमों और क़ीमतों में बदलाव किए गए है. जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर खास बदलाव किए गए है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. ऐसे में चलिए जानते है क्या-क्या बदलाव किए गए है.
एलपीजी गैस के कीमतों में होगा बदलाव
हर महीने की शुरूआत में देश की पेट्रोलियम विपणन कंपनिया एलपीजी गैस यानी रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. जिसके बाद कीमतों में बदलाव भी किया जाता है. अगस्त माह के शुरूआत में कमर्शियल गैस की कीमतों में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि जुलाई की बात करे तो जुलाई में कमर्शियल गैस के दाम में 30 रुपए की कटौती की गई थी. लेकिन 1 सितंबर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतो में बदलाव किया जा सकता है.
सीएनजी-पीएनजी और हवाई जहाज के ईधन के कीमत में होगा बदलाव
वहीं बात हवाई जहाज के ईधन और सीएनजी-पीएनजी की करे तो 1 सितंबर को इनकी कीमतों में भी बदलाव किए जा सकते है. मिली जानकारी के अनुसार ऑयल मार्केट कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनज-पीएनजी की कीमतों का संशोधन किया जाता है. जिसके बाद इसकी कीमतों में बदलाव किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव
बात क्रेडिट कार्ड कि करे तो क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए जा रहे है. जिसमें सबसे पहला बदलाव एचडीएफसी बैंक यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर किया गया है. इसके तहत ग्राहकों को अब यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर हर मीने केवल 2 हजार प्वाइंट्स ही मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक में थर्ड पार्टी ऐप से शिक्षा संबंधित भुगतान करते है, तो आपको किसी भी प्रकार का रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा. वहीं बात आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड की करे तो इसमें न्यूनतम राशि की सीमा को घटा दिया गया है. साथ ही पेमेंट की तारीख में भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगा बड़ा बदलाव
सबसे बड़ा बदलाव सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में किया जा सकता है. हालांकि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. लेकिन उम्मीद है कि 1 सितंबर से केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 3 फीसदी तक कर देगी. हालांकि सरकार के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.