टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के सभी टेलीकॉम कंपनी आए दिन अपने अच्छे और बेहतर इंटरनेट प्लांस के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. सभी टेलीकॉम कंपनियों में लोगों को अपनी तरफ खींचने की होड़ लगी रहती हैं. इसके लिए कंपनीज नए नए स्पीड प्लांस लेकर मार्केट में उतरते हैं. भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की ओर से प्रीपेड प्लांस पोर्टफोलियो ऑफर किया जा रहा है. लेकिन ज्यादातर प्लांट डाटा कैप के साथ आते हैं और ऐसे में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा का फायदा नहीं मिल पाता. लेकिन अब यूजर्स की ये समस्या भी दूर होने वाली है. भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर सामने आ रहा है. बता दें कि BSNL बहुत जल्द एक ऐसा प्लान ऑफर लेकर आ रहा है, जिसमें कोई डाटा लिमिट या कैप लागू नहीं होता. मतलब कि यह प्लान यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड डाटा का फायदा देगा.
पहला अनलिमिटेड डाटा मोबाइल रिचार्ज प्लान
BSNL के इस अनोखे अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान के टक्कर में अब तक कोई दूसरा प्लान उपलब्ध नहीं है. हालांकि अब तक ऐसा अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान केवल वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पोस्टपेड सर्विस में ही उपलब्ध था. लेकिन मोबाइल रिचार्ज सर्विस में यह पहला अनलिमिटेड डाटा प्लान है. कहा जा सकता है की BSNL की ओर से यह प्लान trulyUnlimitedTV_398 के तौर पर लिस्टेड है.
क्या होंगे इस प्लान के फायदे
BSNL यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड प्रीपेड डाटा प्लान के लिए 398 रुपए खर्च करना पड़ेगा. जिसमें कुल 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान पर कोई यूजर्स पॉलिसी लिमिट नहीं लागू होती है. यानी कि यूजर एक दिन में जितना चाहे उतना डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ दूसरे नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलेगी.
4G स्पीड पर आकर पिछड़ सकता है अनलिमिटेड प्लान
जहां भारत में दूसरे टेलीकॉम कंपनी अब 5G की रेस में उतर चुके हैं. वहीं BSNL अब भी 4G स्पीड एनरोलमेंट में अटका हुआ है. ऐसे में अगर आप BSNL के इस प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आपको स्पीड की समस्या हो सकती है. BSNL ka ट्रूली अनलिमिटेड प्लान स्पीड के क्षेत्र में पिछड़ सकता है.