टीएनपी डेस्क(TNP DESK: अगर आप JIO यूजर हैं और बिना पैसे दिए Netflix और Amazon Prime का मजा लेना चाहते हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके काम की चीज है. आजकल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) Netflix और Amazon Prime की डिमांड बढ़ गई है. वेब सीरीज से लेकर फिल्म्स तक इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में थियेटर जाने की जगह अब हर कोई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ही फिल्म्स देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद सकते. ऐसे में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जिओ (JIO) कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस ऑफर कर रही है जिसमें जिओ ग्राहकों को Netflix का फ्री सबसक्रिप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में.
जिओ का 1,299 रुपये वाला प्लान
जिओ के 1299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. इन 84 दिनों में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. यूजर्स रोजाना रोजाना 2GB डेटा और फ्री 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा 149 रुपए वाला नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन भी 84 दिनों के लिए फ्री मिलेगा.
जिओ 1,799 रुपये रिचार्ज प्लान
वहीं, अगर आपको नेटफ्लिक्स का और भी बढ़िया सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आप जिओ के 1,799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिनों के लिए ही होगी. लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डेटा रोजाना मिलेगा. साथ ही रोजाना फ्री 100 SMS का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा 199 रुपये वाला नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान भी यूजर्स को मिलेगा.