टीएनपी डेस्क: साल 2024 खत्म होने को है लेकिन यह साल कई मामलों में काफी चर्चा में रहा. शिक्षा के क्षेत्र में भी इस साल कई भर्तियाँ भी निकली और उसकी परीक्षाएं भी आयोजित की गई. लेकिन इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में जो रहा वह था इन परीक्षाओं में पेपर लीक की खबरें. लगातार अखबार और टीवी चैनलों में पेपर लीक की खबरें सुर्खियों में बनी रहीं.यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरा साल नौकरी माफियाओं के नाम रहा. नीट से लेकर आधा दर्जन परीक्षाओं के पेपर लीक कराए गए और कुछ छात्रों का पूरा साल बस क़ानूनी करवाई करने की माँग में निकल गया.देश की बड़ी-बड़ी परीक्षाओं का पेपर लीक होने के बाद शिक्षा प्रणाली में होने वाली धांधली सुर्खियों में रही.
अगर हम 2024 के साल के शुरुआत की बात करें तो फरवरी महीने में सबसे पहले यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद नीट यूजी, झारखंड एसएससी सीजीएल, एसएससी, बिहार CHO समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. हालांकि छात्र इन सभी परीक्षाओं में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर चीखते रहे, चिल्लाते रहे, प्रदर्शन करते रहे लेकिन इसके बावजूद भी पेपर लीक का सिलसिला नहीं थमा. सोचने वाली बात यह है कि बेहद सुरक्षित और गोपनीय परीक्षा प्रणाली में हर बार यह लीकेज कहां से और कैसे हो जाता है कैसे हजारों लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है. अब आईए जानते हैं विस्तार से इस साल कौन-कौन सी परीक्षाएं सुर्खियों में रही और किसके-किसके पेपर लीक हुए
JSSC CGL Exam 2024 Paper Leak:
अभी हाल के दिनों की बात करें तो सितंबर महीने में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी. झारखंड कर्मचारी आयोग की CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का दावा था कि कई अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट को खाली छोड़ दिया था. ऐसे में यह संदेह हुआ कि पेपर लीक हो गया था. इसके बाद लगातार से छात्र इस मामले को लेकर झारखंड में प्रदर्शन करते रहे. हाल में झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भी पक्ष और विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस मामले में कोई भी ठोस परिणाम सामने नहीं आया.
Bihar CHO Exam 2024 Paper Leak
वही पेपर लीक मामले में बिहार भी पीछे नहीं है. बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया. 4500 पदों पर भर्ती होनी थी. परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को किया जाना था. लेकिन पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. और मामले की जाँचकी जा रही है.
UGC NET 2024 Paper Leak :
इसके बाद इस साल एक और बड़ी परीक्षाएं जो चर्चा में रही वह थी यूजीसी नेट की परीक्षा. आपको बता दे की यूजीसी नेट की परीक्षा पहले 18 जून को आयोजित होने वाली थी. लेकिन अचानक से 19 जून को शिक्षा मंत्री ने नीट की परीक्षा रद्द कर दी. शिक्षा मंत्रालय को इनपुट मिला था कि यूजीसी नेट की परीक्षा का पेपर लीक हो सकता है क्योंकि टेलीग्राम के कई ग्रुप और डार्क वेब पर यूजीसी नेट एग्जाम 2024 से जुड़े विषयों पर बातचीत हो रही थी और पेपर बेचा जा रहा था.ऐसे में जब जांच कराई गई तो मामला सच साबित हुआ. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और फिर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की गई थी
NEET UG 2024 Paper Leak:
एक और बड़े एग्जाम की बात करें तो यह था नीट यूजी 2024 का एग्जाम. आपको बता दे की नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद 1563 उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाने का आरोप सामने आया था. इसके बाद कई उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में NTA के खिलाफ याचिका दायर की थी. इसके बाद जब इस मामले की जांच हुई तो फिर से रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया जिसमें टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई थी.
UP Police Paper Leak 2024:
इस साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी काफी चर्चा में रही. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले पेपर लीक की खबरें सामने आई थी. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
UPPSC RO/ARO Exam Paper Leak
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी. लेकिन परीक्षा का पेपर कथित तौर पर व्हाट्सएप पर वायरल होने पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था.
हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले से देश के एजुकेशन सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पेपर लीक के मसले पर प्रधानमंत्री ने भी देश के छात्राओं को आश्वासन दिया था. अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा था कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम ने कहा था कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा. लेकिन इसके बावजूद भी धड़ल्ले से पेपर लीक का खेल अभी भी जारी है.