टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साल 2024 को खत्म होने में कुछ घंटे ही बाकि है, ऐसे में लोग नये साल के स्वागत के साथ पुराने साल की विदाई करने की तैयारी में लगे हुए है, तो वहीं साल 2024 की खट्टी मीठे पलों को याद कर रहे है, तो चलिए जानते है कि आखिर साल 2024 बॉलीवुड के लिए कैसा रहा. किन सेलेब्स के घर शहनाई बजी, और किनके घर में किलकारी गूंजी, और कौन कौन दुसरी बार माता पिता बने.
चर्चा में रही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी
साल 2024 बॉलीवुड के लिए काफी धमाकेदार और शुभ रहा, जहां कई फिल्मों ने कमाल किया, तो वहीं बॉलीवुड में कई सेलेब्स के घर शहनाई बजी, और कई सालों के प्यार के रिश्ते को सेलेब्स ने सात जन्मों के रिश्ते में बांध लिया.सबसे पहले दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो इनकी शादी काफी चर्चा में रही.लंबे समय बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहिर इकबाल से 23 जून को शादी कर ली.
इन सेलेब्स के हाथ हुए पीले
कृति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 12 दिसंबर को अयंगर रीति रिवाज से शादी रचाई. कृति सुरेश और एंटनी थाटिल ने अपने स्कूल के प्यार को शादी के मंजिल तक पहुंचाया.वहीं हीरा मंडी की बेबो जान बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी सिद्धार्थ से शादी कर ली. 16 सितंबर को तेलंगाना के एक मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिया.वहीं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी फरवरी 2024 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की.दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
बॉलीवुड के ये एक्टर एक्ट्रेस बने माता पिता
वहीं साल 2024 में कई सिलेबस माता-पिता बने.इन लोगों के घर किलकारियां गूंजी जिनमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सुपरस्टार रणवीर सिंह का नाम आता है.इनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया, जिसका नाम कपल ने दुआ रखा है.वहीं 11 जून 2024 को अमाला पॉल और जगत देसाई ने भी अपने बेटे का स्वागत किया.दोनों ने बेटे का नाम इलाही रखा, जिसका मतलब भगवान कार्तिक से है.स्टूडेंट ऑफ द ईयर यानी वरुण अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल के घर भी लक्ष्मी का जन्म हुआ, वरुण धवन की बेटी का नाम लारा है, जिसका मतलब सुंदर होता है.वहीं साल 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी 10 मई 2024 को एक बेटे को जन्म दिया यामी और उनके पति आदित्य धर के बेटे का नाम वेदाविद है, जिसका अर्थ वेदों का ज्ञान रखनेवाला होता है.
ये भारतीय क्रिकेटर दुसरी बार बने पिता
वहीं भारतीय भारतीय क्रिकेटरों के लिए भी नया साल बहुत कुछ खास लेकर आया. विराट कोहली अनुष्का शर्मा दूबारा माता पिता बने. 15 फरवरी 2024 को अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया.जिसका नाम अकाय रखा गया, जिसका मतलब है जिसका कोई काया या शरीर नहीं हो.वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी दुसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अहान है इसका अर्थ पहला प्रकाश होता है.
12वीं फेल एक्टर के घर भी हुआ नन्हे मेहमान का आगमन
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ़्डा और अली फजल ने 9 फरवरी 2024 को एक नन्ही मेहमान का स्वागत किया. कपल ने बेटे का नाम जुनैरा रखा है जिसका मतलब स्वर्ग जैसा सुंदर और शांत होता है.12वीं फेल फेम बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मेसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने भी 7 फरवरी 2024 को बेटे का जन्म हुआ. जिसका नाम नाम वरदान है, जिसका भगवान का आशीर्वाद होता है.वहीं 28 नवंबर 2024 को प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बच्ची को जन्म दिया.