टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली बार दोहरा शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बना डाले.
यशस्वी ने 290 गेंद खेलकर 209 रन बनाए. जिसमें उनका सात छक्का और 19 चौका शामिल है. यशस्वी को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाद जेम्स एंडरसन ने आउट किया. जायसवाल का कैच जॉनी बेयरस्टो ने लपका. भारत का स्कोर सात विकेट पर 390 रनों को क्रॉस कर चुका है.
टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट पर बनाए थे 336 रन
पहले दिन स्टम्प के समय भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 336 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल 179 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. हालांकि दूसरे दिन आर. अश्विन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 37 गेंदों पर महज 20 रन ही बना पाए. पहले दिन की बात करें तो यशस्वी के अलावा बांकी कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा भी नही छू सका.
टेस्ट करियर में यशस्वी का दूसरा शतक
यशस्वी के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है. उनका पहला शतक (171 रन) पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. पहले दिन इंग्लैंड की ओर से सर्वाधकि 2-2 विकेट शोएब बशीर और रेहान अहमद ने झटके.
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडयि ने अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को शामिल किया. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
भारत के रजत पाटीदार और इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर का डेब्यू
मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ, उनको भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टेस्ट कैप पहनाई. रजत ने अपनी डेब्यू पारी में 32 रन बनाए. वह रेहान की गेंद पर बदकिस्मती से बोल्ड हो गए. वहीं इस मैच में इंग्लैंड की ओर शोएब बशीर का भी टेस्ट डेब्यू हुआ. शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में मार्क वुड की जगह दिग्गज जेम्स एंडरसन को भी उतारा.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर