टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बैंक में पढ़े लिखो के साथ कम पढ़े लिखे और अनपढ़ लोगों का भी खाता होता है. ऐसे लोग जब बैंक पहुंचते है तो उन्हें फॉर्म भरने में थोड़ी बहुत दिक्कत होती है जिसके लिए वो दूसरों से मदद लेते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जितनी जानकारी होती है अपने से ही भर लेते है भले ही गलत हो या सही. ऐसा ही एक ऐसी ही महिला जब एसबीआई बैंक पहुंची तो उसने फॉर्म पर कुछ ऐसा लिख दिया कि बैंक मैनेजर पढ़कर सदमे में चला गया. वहीं अब पर्ची सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको पढ़ कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और हंसते हंसते लोग लोटपोट हो रहे है.
महिला ने फॉर्म पर लिखा कुछ ऐसा कि सदमे में चला गया मैनेजर
आपको बताये कि पर्ची इंस्टाग्राम पर @smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.जिस पर लोग काफी फनी फनी कमेंट कर रहे है. कथित महिला द्वारा भरे गए इस डिपोजिट फॉर्म में जो भी लिखा है, वो वाकई में हैरान कर देने वाला है. अकाउंट होल्डर सेक्शन में नाम की जगह लिखा है, ‘सोनू की मम्मी.’ वहीं, राशि और कुल योग का विवरण पढ़कर हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है.नकद/चेक विवरण में महिला ने लिखा है, सोनू की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करना है. राशि वाले कॉलम में लिखा है-कन्या. वहीं, कुल योग की जगह महिला ने लिखा है- राज योग. पर्ची में कुल 22 हजार रुपये जमा करने का जिक्र है.
असली या नकली है पर्ची
आपको इसके पीछे की सच्चाई जरूर जान लेनी चाहिए कि ये असली है या फर्जी तो आपको बता दें कि यह पर्ची लोकप्रियता बटोरने की उदेश्य से शेयर किया गया था, जो पूरी तरह से फर्जी है. क्योंकि, पर्ची की तारीख में ही सबसे बड़ा झोल है. लिखा है- 30 फरवरी. अब आप ही सोचिए कि फरवरी का महीना कब से 30 दिन का होने लगा.
पढ़कर लोटपोट हो रहे है लोग
भले ही यह पर्ची फर्जी है, लेकिन इसकी खूब चर्चा हो रही है. नेटिजन्स चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि सोचो अगर सोनू की मम्मी वाकई में ऐसी पर्ची लेकर बैंक पहुंच जाएं, तो मैनेजर तो सदमे में ही आ जाएगा. एक यूजर ने कमेंट किया, इस पर्ची को देखकर पूरा बैंक मैनेजर समाज डरा हुआ है.
