Tnp desk:-झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बहुमत का बेड़ा तो पार कर गई. लेकिन, 12 फरवरी को बिहार में नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करना है. इसे लेकर तमाम तरह की माथापच्ची, गुणा-भाग और गणित की जा रही है. इसके साथ ही तरह-तरह की पक्ष और विपक्ष की बयानबाजियों से सियासी फिंजा में एक तपिश पैद हो गयी है. सवाल उठने लगा है कि क्या कुछ खेला होने वाला है. प्रश्न उठ रहा है कि कितने विधायक नीतीश कुमार के साथ फ्लोर टेस्ट में होंगे. अभी तक तो यही माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे.
क्या बोले सम्राट चौधरी
इस बीच डिप्टी सीएम औऱ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. सम्राट ने सोमवार को मीडिया से कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के पास पूर्ण बहुमत है. लेकिन, राजद विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. मगर वो ये बात नहीं जानते कि यह लोकतंत्र हैं, दो दलों ने 'हम' के समर्थन से वहां सरकार बनाई है.
सम्राट चौधरी ने राजद पर आरोप लगाने के बाद आगे कहा कि बिहार में हमे कोई समस्या नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेंस को लेकर भी साफ-साफ कहा कि हमे कांग्रेस पार्टी का वोट नहीं चाहिए. आखिर उनका वोट मांग ही कौन रहा है. आपको बता दे बिहार में नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे. उनकी पार्टी जेडीयू ने बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. दूसरी और आरजेडी भी फ्लोर टेस्ट से पहले पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. फिलहाल अभी सभी की नजरें 12 तारीख को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर हैं.