रांची(RANCHI): विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले अंतर्गत राउरकेला में बनकर तैयार है. इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है. यह स्टेडियम कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि यहां एक साथ बीस हजार से ज्यादा दर्शक एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. बता दें कि स्टेडियम का उद्घाटन 5 जनवरी 2023 को किया जायेगा.
उद्घाटन के बाद होगा झारखंड का मुकाबला
बता दें कि विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन होने के बाद मैदान में मुकाबला खेला जायेगा. 5 जनवरी को ही दोपहर 3 बजे झारखंड और ओडिशा के बीच सबसे पहला मैच खेला जायेगा. झारखंड और ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम के बीच यह मैच खेली जायेगी. इस मुकाबले का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था.
विश्वकप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की मैच का भी होगा आयोजन
बता दें कि आने वाले कुछ समय में विश्वकप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जा रहा है. हॉकी विश्व कप के सभी मैच भुनेश्वर और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होंगे. मिली जानकारी के विश्व कप में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जायेंगे. इसमें से 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में आयोजित होंगे.