(Tnp desk):-क्रिकेट के महासंग्राम में भारतीय टीम का विनिंग मार्च तो जारी है. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ छठे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने उतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. लखनऊ में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर का ये निर्णय सही साबित होता दिख रहा था. जब 40 रन के भीतर मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय़्यर 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गये
कैप्टन रोहित शर्मा ने संभाली पारी
इस मुश्किल हालात में कप्तान रोहित शर्मा ने एक जिम्मेदारी भरी पारी खेली और स्कोर को लोकेश राहुल के साथ खींचने की कोशिश की. 131 के कुल स्कोर पर लोकेश राहुल 39 रन बनाकर आउठ हो गये. इसके बाद सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला औऱ धीरे-धीरे स्कोर बढ़ाया. रोहित बदकिस्मती से 87 के स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद सूयर्यकुमार यादव ने थोड़ा पारी को खींचा औऱ स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. उनके 49 रन पर आउट होने के बाद जैसे-तैसे टम ने 229 रन 9 विकेट खोकर बनायी.
इंग्लैंड के पास जीतने का सुनहरा मौका
टूर्नमेंट में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रही इंग्लिश टीम के सामने इस बार एक शानदार मौका जीत दर्ज करने का है. इस मैच की जीत के बाद उनकी संभावनाएं औऱ अन्य टीमों के रिजल्ट के बाद टूर्नमेंट में आगे बने रहने की हो सकती है.इंग्लिश टम के पास एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज है. लिहाजा, इस टारगेट को हासिल करना उतना मुश्किल नहीं होगा, अगर शुरुआत में उनके सलामी बल्लेबाज शानदार शुरुआत दे दे. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो जल्द से जल्द विकेट नई गेंद से झटकने होंगे .