रांची(RANCHI): झारखंड पहली बार वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 की मेजबानी कर रहा है. आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले इस चैंपियनशिप का भव्य आगाज आतिशबाजी के साथ किया गया. उद्घाटन मैच में राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन और DGP अजय कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी का हौसला बढ़ाया. मैच शुरू होने पूर्व दोनों देश का राष्ट्रगान गाया गया. बता दे कि हॉकी मैच मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रॉट्रफ में खेला जा रहा है. आज मैच का पहला दिन है और इस टूर्नामेंट में 6 देश की टीम भाग ले रही है. जो पांच नवंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़े:
हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम
फिलहाल मलेशिया और जापान की टीम को सपोर्ट करने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद है. और दोनों टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं.पहले 20 मिनट में किसी भी टीम की ओर से कोई गोल नहीं किया गया. वहां मैच को लेकर रांची वासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे देश की टीम होने के बावजूद रांची के लोग पूरी शिद्दत से उनका स्वागत और उत्साह बढ़ा रहे है. पहला मैच जापान और मलेसिया के बीच खेला जा रहा है. जिसके बाद दूसरा मैच कोरिया और चाइना के बीच खेला जाएगा. अंत में भारत और थाईलैंड के बीच खेला जाना है.