रांची(RANCHI): झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2023 के दूसरा मैच चाइना और कोरिया के बीच खेला गया. दोनों टीम काफी मजबूती के साथ मैदान में उतरी, लेकिन इस मैच में कोरिया चाइना पर हावी दिखी. तीन-तीन पैनल्टी को चाइना ने मिस किया. और यही खेल पूरी तरह से कोरिया के गोदी में चला गया. कोरिया इसके बाद उत्साह से लबरेज दिखी और चाइना पर 1 गोल दाग दिया.
बेहतर करने की करेंगे कोशिश
हार के बाद चाइना की टीम ने कहा कि खेल में थोड़ी राजनीति में चूक हुई है. हम इसपर मंथन करेंगे. दोनों टीम काफी बेहतर खेल का प्रदर्शन मैदान में किया है. जब अपना अगला मैच खेलने हम मैदान में उतरेंगे तो और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़े :
वूमेन एशियाई चैंपियनशिप : जापान ने मलेशिया को किया 3-0 से परास्त
दर्शकों का जुटा हुजूम
वहीं मैच को देखने के लिए जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रोटर्फ में दर्शकों का हुजूम जुटा हुआ है. स्टेडियम के बाहर और अंदर भीड़ काफी अधिक है. दर्शक भी काफी शालीनता से मैच का आनंद ले रहे है. इसकी तारीफ टीम चाइना के कोच ने भी किया. उन्होंने साफ कहा कि झारखंड के दर्शक का पूरा सहयोग टीम को मिल रहा है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन