रांची (RANCHI): एशिया हॉकी का महासंग्राम राजधानी रांची में शुरू हो गया है. 4 अक्टूबर तक होने वाला यह टूर्नामेंट रांची के एसट्रो ट्रक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जापान और मलेशिया के बीच हुआ, जिसमें जापान की टीम ने शुरूआती मैच से ही बढ़त बनाते हुए मैच को अपने नाम किया. जापान ने 3-0 से मलेशिया को हराकर मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़े :
ट्रेडमिल में पसीना बहाते नजर आए क्रिकेटर ऋषभ पंत, जोरदार वापसी की है तैयारी
अगले मुकाबले में और मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी टीम
तो दूसरी तरफ जापान ने मलेशिया से मैच तो जीत गई, लेकिन जापान के कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा का वे अपने टीम के परफॉर्मेंस से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम भले ही मैच जीत गई है, लेकिन हमारे प्लेयरों ने मैच में थोड़ी कम मेहनत करती देखी. उन्होंने कहा कि आने वाले मुकाबले में हमारी टीम अधिक मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी.
टीम के प्रदर्शन से निराश मलेशिया के कोच
वहीं मैच के बाद अपने परफॉर्मेंस से निराश मलेशिया के कोच ने कहा कि, हमें दो पेनल्टी स्ट्राइक के मौके मिले थे. जिसे हमने गवां दिया, तो वहीं जापान की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि जापान की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन हम उम्मीद करते है कि आने वाले मुकाबले में मलेशिया की टीम वापसी करेगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन