रांची(RANCHI): वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच जापान और चाईना के बीच खेला गया. जिसमें जापान ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर ली है. बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच के दौरान पहले क्वार्टर में चाइना की टीम जापान पर हावी होती दिखी थी. लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होते ही जापान ने ताबड़तोड़ दो गोल दाग कर 2-1 से मैच अपने नाम किया.
बता दें कि जापान की टीम मैच भले ही अपने नाम किया. लेकिन इनके कोच टीम के खिलाड़ियों से खुश नहीं दिखे. क्योंकि जापान को 9 पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला था. लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. और सिर्फ दो ही गोल मार सकी. कोच ने बताया कि यह एक अहम मुकाबला था. जिसमें हमारी टीम ने जीत दर्ज की है. फिलहाल फाइलन मैच के वे अपनी टीम को तैयार करेंगे.
अब दूसरा मैच इंडिया और कोरिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों में जो भी टीम इस सेमिफाइनल मैच को जितेगी वह सिधे फाइनल मुकाबले में जापान के साथ खिताबी जंग में दो-दो हाथ करेगी. आपकों बता दें कि इस सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों दर्शकों का हुजूम स्टेडियम के बाहर और अंदर मौजूद है. अभी सभी दर्शकों की निगाहे इंडियन टीम के खिलाड़ियों पर है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन