Tnp sports:-झारखंड की राजधानी रांची का मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन अहम मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमे पूरे जोश औऱ उमंग के साथ मैदान में उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेगी. भारतीय टीम भी पूरी तरह लय में दिख रही है. अभी तक अपने विनिंग मार्च को बरकरार मेजबान टीम ने रखा है. भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला चीन से खेलेगी. यह मैच साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. भारत ने अभी तक खेले गए पिछले दो मैच में थाइलैंड औऱ मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. भारत की कोशिश इस मैच में भी धमाकेदार जीत दर्ज करने की होगी. टीम के डिफेंडर्स, मीडफिल्डर्स और फॉरवर्डस ने बेहतरीन खेल दिखाया है. इसके साथ ही टीम ने बेहतर कंबिनेशन, पेस और स्पीरिट भी शो किया है.शानदार फॉर्म में चल रही संगीता कुमारी पर नजरे टिकी रहेगी, जिन्होंने अभी तक लाजवाब खेल दिखाया है और हर मैच में गोल किया है. थाईलैंड के खिलाफ पहले मैच में संगीता ने हैट्रीक भी जमायी थी.
टूर्नमेंट के तीसरे दिन शाम चार बजे पहला मुकाबला कोरिया और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. वही दूसरा मैच छह बजकर 15 मिनट में थाइलैंड के सामने जापान की चुनौती होगी. जापान की टीम ने भी इस टूर्नमेंट में एक भी मैच नहीं हारा है औऱ वो खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रही है. पहले मैच में जापान ने मलेशिया को बड़े गोल अंतर से हराया था. वही, दूसरे मैच में जेपनीज प्लेयर्स ने अपने दमदार खेल का सिलसिला बरकरार रखते हुए कोरिया को भी करारी शिकस्त दी थी.
फिलहाल अभी पुल मैच चल रहे हैं, सभी टीमों की कोशिश सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी.
आज का मैच शिड्यूल
शाम 4 बजे
कोरिया v/s मलेशिया
शाम 6.15 बजे
थाइलैंड v/s जापान
रात 8.30 बजे
भारत v/s चीन