रांची(RANCHI): मां एक बच्चे के लिए ना जाने कितनी मिन्नते और फरियाद भगवान के पास लगती है. लेकिन भगवान कब किसकी गोद में कितने बच्चे दे दे यह कहना मुश्किल है. इसका उदहारण रिम्स में देखने को मिला .एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. जिसे देख डॉक्टर हैरान हो गए. फिलहाल सभी बच्चियों को NICU में रखा गया.डॉक्टर्स के मुताबिक यह झारखंड बिहार का पहला ऐसा मामला है जब एक साथ पांच बच्चियों को किसी ने जन्म दिया हो.
महिला के प्रसव का समय अभी दो माह बाकी था लेकिन सात माह में ही प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल हजारीबाग के आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां से चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित है यही कारण है कि उसे रिम्स में भर्ती कराया गया.
रिम्स के डॉक्टर सरोज बाला के निगरानी में महिला का इलाज चल रहा था इसी दौरान सोमवार दोपहर तीन बजे उसने पांच बच्चों को जन्म दिया. रिम्स प्रबंधन ने बताया कि रिम्स में ऐसा मामला पहली बार आया है. उन्होंने कहा अब तक झारखंड बिहार में पहली बार हुआ है जब किसी महिला एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया.