☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

बिहार से जुड़ रहे हैं वैदिक विलेज रेप कांड के तार , तीन और गिरफ्तार बाकी अभियुक्तों की पुलिस को तलाश

बिहार से जुड़ रहे हैं  वैदिक विलेज रेप कांड के तार , तीन और गिरफ्तार बाकी अभियुक्तों की पुलिस को तलाश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के राजेरहाट इलाके में पिछले दिनों मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. जिसमें बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. अब इसका एंगल ड्रग्स से जुड़ता दिख रहा है. चार लोगों की  गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अभियुक्तों  की तलाश में बिहार पहुंची है जहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है .  

जानिए क्या है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के राजेरहाट इलाके में स्थित  वैदिक विलेज रिसॉर्ट में बीते 9 नवंबर 2022 को कुछ युवक बर्थडे पार्टी का आयोजन करते हैं. इस पार्टी में पीड़िता भी आमंत्रित होती है. इसी दौरान मनचले युवक रात और मौके को देख युवती को नशीला ड्रिंक पिलाकर अर्ध बेहोशी की हालत में बारी बारी से दुष्कर्म को अंजाम देते हैं. इस पार्टी में  10 से 15 युवक मौजूद थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी बारी बारी से रिसॉर्ट से बाहर निकल के भाग जाते हैं . युवती की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले दिन युवती के परिवार ने राजारहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उस शिकायत के आधार पर राजेरहाट थाना के बिधाननगर के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने चार आरोपियों को शहर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि वैदिक विलेज राजेरहाट इलाके के प्रतिष्ठित रिसॉर्ट में एक है. इस घटना के बाद रिसार्ट प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं. चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376(2)(जी) व 328 के तहत मामला दर्ज किया गया. इधर  वैदिक विलेज के अधिकारियों के खिलाफ पहले से ही सवाल उठने लगे हैं. राजेरहाट थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रिसॉर्ट के उस कथित रूम को सील कर दिया गया . 

जानिए क्या है वैदिक विलेज रेप कांड का बिहार कनेक्शन

मामले का तार बिहार के भागलपुर से जुड़ने और भागलपुर निवासी तीन अभियुक्त योगेश मिश्रा, ऋषिक कुमार और माधव अग्रवाल सहित पूर्णिया निवासी शुभम पालिवाल की हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के रडार पर घटनास्थल पर मौजूद कुछ अन्य युवक भी हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि विगत शनिवार को हुई गिरफ्तारी के बाद बिधाननगर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दी थी. जिसे स्वीकृति दे दी गयी थी. बताते चलें कि कोलकाता स्थित बिधाननगर सिटी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत राजेरहाट थाना क्षेत्र स्थित वैदिक विलेज नामक रिसॉर्ट में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला उलझता ही जा रहा है. हिरासत में लिये बिहार के युवकों ने खुलासा किया है कि कुछ और लड़के मौके पर से भागकर भागलपुर पहुंचे हैं. साथ ही सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब ड्रग्स का एंगल भी सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में कोलकाता पुलिस लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है. पुलिस के रडार पर बिहार के अन्य लड़के भी है जिनकी तफतीश में  कोलकाता पुलिस जुटी है .  

रातों रात कोलकाता छोड़ भागलपुर पहुंचे अभियुक्त

रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में कुछ अन्य युवकों का भी नाम बताया है. पुलिस को यह भी जानकारी दी गयी है कि उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर भागलपुर निवासी दो अन्य अभियुक्त रातों रात कोलकाता छोड़ भागलपुर पहुंच गये थे. मामला प्रकाश में आने के बाद भागलपुर पहुंचे युवकों ने यहां भी अपना ठिकाना बदल लिया है.

ड्रग्स देकर युवती को किया था अचेत

उल्लेखनीय है कि एक बर्थडे पार्टी को लेकर वेदिक विलेज रिसॉर्ट को बुक किया गया था. वहां युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया था. पार्टी के दौरान शराब के साथ साथ नशीले पदार्थों के सेवन किये जाने और पीड़ित युवती को भी ड्रग्स देकर उसे बदहवास किया गया और उसे अपना शिकार बनाया. मिली जानकारी के अनुसार मामले में सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ नारकोटिक्स एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है.

कहाँ जा रही है युवा पीढ़ी 

ये एक गंभीर विषय है जहां  ये सोचना अति आवश्यक है कि पहले की अपेक्षा बच्चों और युवाओं में अपराध सेक्स और ड्रग्स की बढ़ती लत का जिम्मेदार कौन है. मनोरंजन के नाम पर परोसे जाने वाली फिल्में और सीरियल भी समाज पर अपना दुष्प्रभाव छोड़ रहे. इंटरनेट के ब्राइट वेब और डार्क वेब दोनों ही युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में अहम भूमिका निभा रहे. परंतु इसका उपाय क्या है क्या हम आधुनिकता की दौड़ में पिछड़ जाएं या विज्ञान आविष्कार और शिक्षा का दुरुपयोग कर भविष्य अंधकार में धकेल लें. कारण चाहे जो भी हो इस भागदौड़ और आपाधापी की जिंदगी में यदि कुछ  तेजी से छूट रहा है तो वो है हमारा नैतिक संबल. बताते चलें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में पिछले वर्ष 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के सबसे कम मामले दर्ज किये गये थे और कोलकाता महिलाओं के लिए एक सुरक्षित शहर है.  

Published at:15 Nov 2022 11:42 AM (IST)
Tags:the news post kolkata crime news bihar crime rape and drugs bhagalpur rape acused arresting rape accusedVedic village rape case
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.