(Tnp sports):-भारत की धरती पर हो रहे क्रिकेट के इस महासमर में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार खेल सभी के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. 22 गज की पट्टी में जिस तरह का खेल रोहित की सेना ने दिखाया है, उसकी तारीफ करने में कोई कोताही नहीं कर रहा है. अभी तक मेजबान टीम अजेय रही है, और लगातार पांच मुकाबले जीतकर विरोधियों को जता दिया है कि उनसे टकराना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सरीखी टीम को धूल चटाकर भारत ने जता दिया कि इस बार क्रिकेट महासंग्राम की ट्रॉफी जीतने से पहले, उनसे लड़ाई जीतनी होगी. कप जीतने के दावेदारों में भारत अभी सबसे आगे चल रहा है. 29 तारीख को टूर्नामेंट में खतरानाक फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका टीम से मुकाबला है. जिस पर सभी की निगाहे टिकी हुई है. हालांकि, टॉप फोर मे पहुंचने में अब उतनी मुश्किल भारतीय टीम के लिए नहीं दिख रही है. क्रिकेट कई दिग्गज भारत को कप का हकदार मान रहे हैं. वही, टीम इंडिया को 2011 में विश्व चैंपियन बनाने वाले माही भी इस टीम से काफी उम्मीदे रखी हुई है
क्या बोले महेन्द्र सिंह धोनी ?
क्रिकेट को अलविदा कह चुके रांची के राजकुमार महेन्द्र सिंह धोनी की क्या हैसियत रही है, यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है. मौजूदा रोहित शर्मा की टीम को भी माही एक बेहतरीन टीम मानते हैं. हालांकि, एक इंवेट में टीम के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होने बहुत कुछ खुलकर नहीं बोला. उनका कहना था कि ये एक शानदार टीम है और टीम का संतुलन भी बहुत अच्छा है. सभी लोग अच्छा खेल दिखा रहे हैं , लिहाजा हर चिज अच्छी लग रही है. इससे ज्यादा वे कुछ नहीं बोलेंगे, बाकी समझदार के लिए इशारा काफी है. मालूम हो कि महेन्द्र सिंह धोनी बेहद ही सधे अंदाज में कोई भी बयान देते हैं, किसी बात का बवंडर न हो इसे लेकर बड़े एअतियात बरतते हैं.
रविवार को इंग्लैंड से मुकाबला
भारतीय टीम की अगली चुनौती इंग्लैंड से हैं, अभी तक जैसा खेल इंग्लिश टीम ने दिखाया है, उससे उसकी काफी फजहीत हो रही है. बेहद बुरे दौर से गुजर रहे अंग्रेज भारतीयों से पार पायेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा . हालांकि, यह मैच भी इंग्लैंड के लिए बेहद अहम है. यहां हार उसकी टूर्नामेंट की आगे बनें रहने की संभावना को कम कर देगी. उसने अभी तक खेले पांच मैचों में से चार में हार झेली है. डिफेंडिंग चैंपियन की कोशिश होगी भारत को शिकस्त देकर एकबार फिर मुकाबले में अपनी आस को जिंदा रखे.
विश्व कप में भारत का प्रदर्शन
भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं. और सभी मैच चेज करके ही जीते हैं. यानि जो भी टारगेट विपक्षी टीम ने दिया, उसे आसानी से पूरा किया. भारत ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया, वही, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 80 गेंद रहते 8 विकेट से धोया. तीसरे मुकाबले में कट्टर प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान को 117 गेंद रहते 7 विकेट से धराशयी किया. इसके बाद चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और पांचवे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
अब आगे भारत का सामने रविवार को इंग्लैंड की चुनौती है. वही, सातवें मैच में 2 नवंबर को श्रीलंका से मैच है. 5 नवंबर को सबसे अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है. वही 9 वां और आखिरी मुकाबला नीदरलैंड से 12 नवंबर को बेंगलुरु में होना है.