रांची (RANCHI): झारखंड का धनबाद हमेशा गोली और बम धमाकों से दहलता रहता है. कभी आपसी वर्चस्व कायम करने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है. यहां कारोबारी और ठेकेदार में दहशत में रहते है. ऐसे में स्थानीय विधायक गैंग पर शिकंजा कसने के लिए गृह मंत्री के पास जाने की तैयारी कर रहे है. जिससे धनबाद शांत हो सके.
दरअसल धनबाद में कारोबारी और ठेकेदार से रंगदारी की मांग अपराधियों के द्वारा की जाती है. थोड़ी सी बात पर गोली चल जाती है. ऐसे में अब कारोबारी सुरक्षित कैसे हो इसे लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की और डीजीपी से गुहार लगाई. इसके बावजूद गैंग पर काबू नहीं हो सका. जिसके बाद अब गृह मंत्री के पास जाने की बात कर रहे है.
बता दें कि धनबाद में प्रिंस खान से लेकर छोटे कई गैंग सक्रिय है. जिनके निशाने पर रेलवे ठेकेदार, निगम के ठेकेदार और शहर के बड़े कारोबारी रहते है. कई बार पर्चा फेक कर प्रिंस खान गैंग ने साफ कहा था कि धनबाद में जीएसटी नहीं CST चलेगा यानि छोटे सरकार का टैक्स. बिना टैक्स दिए कोई भी कारोबार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद कई गिरफ़्तारी भी हुई जिससे गैंग पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके.
रिपोर्ट-समीर