रांची (RANCHI) : झारखंड में गैंगस्टर अमन साहू का भले ही खात्मा हो गया हो, लेकिन उसके गुर्गे अब बदला और बगावत का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार पोस्ट कर लिखा जा रहा है कि अमन साहू का एनकाउंटर कब होगा, एक बार फिर से स्पष्ट चुनौती दी जा रही है. मालूम हो कि अमन साहू गैंग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर लिखकर घटना की जिम्मेदारी लेता है. अब जबकि अमन साहू का एनकाउंटर हो गया है, इसके बाद भी अमन के सोशल मीडिया अकाउंट और पेज से कई पोस्ट किए गए हैं. अमन साहू के अकाउंट से पहली पोस्ट की गई जिसमें मिस यू बॉस लिखा है, इसमें अमन साहू की तस्वीर लगाई गई है और साथ में एक इमोशनल गाना भी है.
इस पर हजारों कमेंट भी आए हैं जिसमें लोग अमन साहू के एनकाउंटर को गलत बता रहे हैं और इसे साजिश का हिस्सा मान रहे हैं. गैंगस्टर अमन साहू बॉस के फेसबुक अकाउंट से दूसरी पोस्ट की गई है और पुलिस को खुली चुनौती दी गई है. कहा गया है कि सबका बदला लिया जाएगा.
देखा जाए तो अमन साहू भले ही एनकाउंटर में मारा गया हो, लेकिन उसका गिरोह झारखंड और छत्तीसगढ़ में फैला हुआ है. पुलिस के लिए चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है. अमन के गिरोह को खत्म करने के लिए बड़ा विशेष अभियान चलाना होगा, नहीं तो वे आसानी से किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. अमन के एनकाउंटर के बाद भी बदला लेने की बात लिख रहे हैं. आखिर इस कहानी के पीछे क्या स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. इसे पोस्ट करने वाला ही जानता होगा.
आपको बता दें कि मंगलवार को पलामू में एटीएस ने एनकाउंटर में अमन साहू को मार गिराया था. इसके बाद उसके गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. एनकाउंटर के तुरंत बाद रांची में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था जो अमन के गिरोह से जुड़े थे.
पुलिस की ओर से बयान आया और बताया गया कि पुलिस अमन साहू को लेकर रायपुर से रांची जा रही थी, इसी दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र में बम से हमला किया गया. उसके बाद अमन भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई और अमन मारा गया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने भी इस घटना की पूरी जानकारी दी है. अमन साहू के फेसबुक अकाउंट और दूसरे सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जा रही है. आने वाले दिनों में गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
रिपोर्ट-समीर