टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक में 10 मई को होने वाली चुनाव में सारी पार्टियां पूरी तरह से अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए है. राजनीतिक पार्टियों के बड़े और छोटे नेता, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अपनीपार्टी का प्रचार कर रहे है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक में जोरों से जनसभा और रैली निकाल कर्नाटक की जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने शुक्रवार को कर्नाटक के बल्लारी में आज एक जनसभा को भी संबोधित किया है.जहां उन्होने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कई प्रश्न पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोषणापत्र तुष्टिकरण का बड़ा बंडल है. साथ ही कांग्रेस अपने घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वायदें किये है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के बजरंहदल पर बैन करने औऱ ‘ द केरला स्टोरी’ का भी जिक्र अपने भाषण में किया.
#WATCH | 'The Kerala Story' film is based on a terror conspiracy. It shows the ugly truth of terrorism and exposes terrorists' design. Congress is opposing the film made on terrorism and standing with terror tendencies. Congress has shielded terrorism for the vote bank: PM… pic.twitter.com/qlUQlc3qQf
— ANI (@ANI) May 5, 2023
'द केरला स्टोरी' का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबधन में कहा कि हाल ही के दिनों में एक फिल्म 'द केरला स्टोरी' काफी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि केरला स्टोरी में राज्य में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा किया है. यह फिल्म राज्य में चल रहे आतंकी साजिशों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि यह राज्य मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि के लिए जाना जाता है. लेकिन इस राज्य में कैसे आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस फिल्म से पता चलता है. लेकिन कांग्रेस इस फिल्म का विरोध क्यों कर रही है. ये समझ से परे है, उन्होंने कहा कि हाल ही में काग्रेस के एक नेता ने कहा था कि, यह आपके केरल की स्टोरी हो सकती है, यह हमारे केरल की स्टोरी नहीं है. उस पर भी नरेंद्र मोदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. क्योंकि कांग्रेस भी केरल में चल रहे इश साजीश को जानती है.
कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट पार्टी
अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने कर्नाटक के विकास के लिए कुछ नहीं किया बल्कि भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दिया.