टीएनपी डेस्क(TNPDESK): बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब फिर से सलमान खान पर खतरा बढ़ गया है. लॉरेंस गैंग ने एनसीपी नेता की हत्या दिन दहाड़े पॉश इलाके में कर दी है. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. बाबा की हत्या और सलमान को टारगेट की खबर सामने आने के बाद अब कई पुराने खबरे भी सामने आने लगी है. जिस समय सलमन की हत्या होने वाली थी लॉरेंस का शूटर सलमान के करीब पहुँच गया था. इन सब के बीच अब सवाल है कि आखिर लॉरेंस गैंग सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा और सलमान के साथ साथ खान के करीबी को क्यों टारगेट करने में लगा है.
बता दे कि यह बात 1998 की है जब सलमान खान जोधपुर में हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान देर रात उन्होंने जंगल में काले हिरण का शिकार किया था. इसके बाद से ही सलमान खान लॉरेंस के टारगेट पर आ गए थे. मामला थाना तक पहुंचा और सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके 20 वर्ष बाद सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया, साथ ही पाँच साल की सजा सुना दी.
सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन उन्हे 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई. 2018 में अप्रैल के माह में जमानत मिलते ही लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या की योजना बना दी. इसके बाद लोरेंग गैंग ने अपने भरोसे मंद शूटर संपत को पैसा और हथियार मुहैया करा दिया. संपत राजस्थान से मुंबई पहुंचा और सलमान खान की रेकी करने लगा. एक समय ऐसा आया की शूटर सलमान के करीब भी पिस्टल लेकर पहुँच गया. लेकिन सलमान की सुरक्षा देख उसने अपने प्लान में बदलाव किया.
अपराधी के पास पिस्टल थी और पिस्टल की रेंज 10 से 20 फीट की होती है. ऐसे में उसने पिस्टल की जगह राइफल को बेहतर समझा और वापस लौट कर चार लाख रुपये में राजस्थान के दिनेश फौजी को ऑर्डर दिया. दिनेश ने राइफल खरीद कर संपत को देने वाला था, इतने में पुलिस को इसकी जानकारी मिली और दिनेश को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से राइफल भी बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने दिनेश और संपत दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लेकिन इसके बाद भी लॉरेंस गैंग मौके की तलाश में रहा और उसने खुद कोर्ट में बताया था कि हिट लिस्ट में सलमान खान पहले स्थान पर है. अब सवाल है कि इतना सलमान के पीछे क्यों पड़ा हुआ है. तो यह बता दें कि विश्नोई समाज काले हिरण का पूजा करता है. हिरण को अपने परिवार के जैसा मानता है और सलमान खान पर हिरण की हत्या का आरोप लगा है. इसी वजह से सलमान खान का जानी दुश्मन लॉरेंस विश्नोई गैंग बन गया.
2023 में सलमान की हत्या की धमकी वीडियो जारी कर दी गई है. लॉरेंस विश्नोई ने साफ कहा था की सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे. लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान माफी मांगे नहीं तो हत्या कर देंगे. इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. Y+ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में सलमान खान रहते है. इसके अलावा उनके घर के बाहर भी हर समय सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है.