टीएनपी डेस्क: चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थईस्ट की यात्रा पर जा रहे हैं. पिछले 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सेना ने चीन की पीएलए सेना को खदेड़ कर भगा दिया था.
प्रधानमंत्री रविवार को मेघालय की राजधानी शिलांग जाएंगे. उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे. प्रधानमंत्री क्षेत्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमें नॉर्थ ईस्ट के सातों राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा एक संदेश देने वाली है. अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र में चीन के साथ झड़प हुई थी. प्रधानमंत्री इस विषय पर भी चर्चा करेंगे. इसलिए यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेघालय के बाद प्रधानमंत्री त्रिपुरा भी जाएंगे.