टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ नए युद्ध ग्रस्त यूक्रेन को भारी-भरकम मदद देने का ऐलान किया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष उन देशों को आर्थिक मदद अधिक देता है जो युद्ध जैसी आपात स्थिति के कारण ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
यूक्रेन की माली हालत खराब, पश्चिमी देशों से मांग रहा मदद
ताजा जानकारी के अनुसार युद्ध ग्रस्त यूक्रेन को 15.6 अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह एक बड़ी राशि युद्ध के कारण नष्ट हुई आधारभूत संरचना के पुनर्निर्माण के लिए होगी. रूस के साथ 1 साल से अधिक समय से युद्ध कर रहे यूक्रेन की माली हालत खराब हो गई है. वह पश्चिमी देशों से लगातार सामरिक और आर्थिक मदद की मांग करता रहा है.
अब हम आपको बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ की ओर से इतनी बड़ी राशि आर्थिक मदद के रूप में यूक्रेन को क्यों दी जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक में अमेरिका और पश्चिमी देशों का स्टेक बहुत अधिक है. यह अंशदान के प्रतिशत के आधार पर निर्धारित होता है. रूस के खिलाफ अमेरिका और पश्चिमी देश हमेशा से सक्रिय रहे हैं. यूक्रेन को नाटो देशों से भी लगातार सामरिक और आर्थिक मदद मिलती रही है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मदद के लिए इन देशों का जताया आभार
यही वजह है कि यूक्रेन को इतनी बड़ी राशि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिल रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इस सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष समेत अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रति आभार जताया है. यूक्रेन को जर्मनी फ्रांस जैसे देशों ने भी युद्ध में उपयोग के लिए सामरिक उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं.