रांची (RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण हुआ. नियत समय पर यह कार्यक्रम शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में अनेक विषय आए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विषय मोटापा की समस्या था. उन्होंने कहा कि लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है. रांची में मन की बात कार्यक्रम को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सुना.
'मन की बात' में पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को अपने इस मासिक कार्यक्रम में कई विषय को उठाया. उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात यह कही है कि मोटापा एक बढ़ती हुई समस्या के रूप में भारत में देखी जा रही है. यह चिंता का विषय है. मोटापा को कम करने की जरूरत है. इसके लिए खान-पान में बदलाव आवश्यक है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब संकल्प लें कि हर महीने 10% कम तेल खाएंगे. यह प्रवृत्ति आने वाले समय में उन्हें मोटापा जैसी समस्या से निजात देगी.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कहा, जानिए
रविवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रांची पहुंचे. रांची के विद्यानगर में उन्होंने बाबूलाल मरांडी के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बहुत महत्वपूर्ण विषय रखा है. लोगों को मोटापा पर ध्यान देना चाहिए. भारत में यह एक बड़ी समस्या है. तेल घी का आवश्यकता से अधिक प्रयोग के अलावा चावल और चीनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से मोटापा बढ़ता है. इसलिए इन पर नियंत्रण करने की जरूरत है. इसके अलावा मल्टीग्रेन का उपयोग स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है.