टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को सभापति ने बजट सत्र के शेष सत्र में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में इसकी घोषणा की.
रजनी अशोकराव पाटिल सदन के अंदर कार्यवाही का बना रही थीं वीडियो
अब आप इसका कारण भी जान लीजिए. दरअसल कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव पाटिल सदन के अंदर कार्यवाही का वीडियो बना रही थीं. पहले भी इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आपत्ति दर्ज कराई थी. सदन के अंदर कार्यवाही का व्यक्तिगत रूप से वीडियो बनाया जाना प्रतिबंधित है. अगर किसी सदस्य को कार्यवाही के दौरान अपने सवाल जवाब की वीडियो की जरूरत होती है तो उसे सचिवालय से मांगा जाता है. इसकी व्यवस्था सचिवालय द्वारा की जाती है. परंतु सदन के अंदर की कार्यवाही को कोई अपने मोबाइल से रिकॉर्ड नहीं कर सकता है. राज्यसभा के सभापति जगदीश धनखड़ ने कहा कि हम सदन की मर्यादा और शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने आवश्यक विचार विमर्श किया कुछ लोगों से इस संबंध में चर्चा भी की अंत में यह निर्णय लेने के लिए विवश हुए.