टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए भी टीम का सेलेक्शन कर दिया गया है. लेकिन बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं दी है. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित और विराट को टी-20 से बाहर कर दिया गया है या आराम दिया गया है?
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं मिली थी जगह
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी. श्रीलंका के खिलाफ कहा गया था कि दोनों को आराम दिया गया था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जगह नहीं मिलने के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बीसीसीआई टी-20 से विराट और रोहित शर्मा को बाहर करने का मन बना ली है. टीम सेलेक्शन से लग रहा है कि बीसीसीआई टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुड़ चुका है.
आईपीएल तय करेगा दोनों का करियर
रोहित शर्मा और विराट कोहली का भारतीय टी-20 में करियर समाप्त होता है या आगे चलेगा ये आईपीएल तय करेगा. दरअसल, विश्व कप में हार के बाद से ही तय माना जा रहा था कि बीसीसीआई आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव कर सकती है. ऐसे में दोनों को लगातार दो सीरीज से बाहर रखना कई संकेत देते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने विश्व कप में हार के बाद पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही बर्खाशत कर दी थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.