टीएनपी डेस्क: 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बात की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब हो रही है. '#21_अगस्त_भारत_बंद' के हजारों पोस्ट सोशल मीडिया X पर शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन अचानक से भारत बंद की चर्चा सोशल मीडिया पर इतनी तेज क्यों हो गई है? आखिर किसने और क्यों भारत बंद का आह्वान किया है?
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने किया भारत बंद का आह्वान
बता दें कि, 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान सोशल मीडिया पर राजस्थान के आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किया गया है. वहीं, समिति द्वारा एसडीएम को भारत बंद को लेकर ज्ञापन भी सौंप दिया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किये गए भारत बंद आह्वान का समर्थन कई संगठन कर रहे हैं. यहां तक की इस बंद का समर्थन बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी कर रही है.
क्या है पूरा मामला
हाल ही में 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर एक एहम फैसला सुनाया था. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ST- SC के क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर कर दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को ST- SC समूहों के भीतर उप-श्रेणी (Sub-Category) बनाने की अनुमति देने के साथ कहा कि, “उन्हें ही आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए, जिन्हें वास्तव में जरूरत है”. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में व्यापक बहस छिड़ी हुई है. आरक्षण संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बदलने के लिए सोशल मीडिया पर कई मुहिम भी चला रहे हैं. इस फैसले के विरोध में और इसे वापस लेने की मांग को लेकर ही 21 अगस्त को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, भारत बंद का समर्थन कर रही बहुजन समाज पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से शांति पूर्वक फैसले का विरोध करने की अपील की है.
पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर
वहीं, संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा करने पर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगाने व उससे निपटने के लिए पुलिस अधिकारी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी जिला के अधिकारियों को 21 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन पर निगरानी व नियंत्रण रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस भारत बंद का ज्यादा असर दिखने वाला है. जिसे लेकर पुलिस व अधिकारी अलर्ट मोड पर है.
क्या रहेगा खुला और बंद
हालांकि, अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन आपातकालीन सेवाएं जैसे की एम्बुलेंस,अस्पताल और चिकित्सक सेवाएं चालू रहेगी. लेकिन सार्वजनिक परिवहन और निजी कार्यालय बंद हो सकते हैं.