☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

T-20 में कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान ! दावेदार 4, एक ने टी-20 विश्व कप में किया है कमाल

T-20 में कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान ! दावेदार 4, एक ने टी-20 विश्व कप में किया है कमाल

टीएनपी स्पोर्ट्स (TMP SPORTS): हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट समाप्त हुआ है. जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने कब्जा जमाया है. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विरोट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. जिसके बाद से चर्चा का बाजार गर्म है कि टी-20 के फॉर्मेट में भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा. जो रोहित शर्मा की जगह लेगा और टीम को रोहित की तरह ही आगे बढ़ाएगा. तो आपकों बता दें कि इस कप्तानी की रेस में भारतीय टीम के चार ऐसे धुनर्धर खिलाड़ी है, जिन्हें कप्तानी का जिम्मा सौपा जा सकता है. वहीं खास बात तो यह है कि इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का फाइनल जितवाया है.

कप्तान की रेस में ये है प्रबल दावेदार

बता दें कि टी-20 कि कप्तानी में जिन चार नामों की चर्चा काफी ज्यादा है, उनमें भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव शामिल है. बात अगर इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की करें तो सभी खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में अच्छी प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में आइए जानते हैं इन तीन विकल्पों के बारे में...

  1. हार्दिक पंड्या

​बात टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या की करे तो आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या को टीम में जगह दी गई थी. जिसके बाद कई प्रश्न खड़े हुए थे. लेकिन हार्दिक पंड्या ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की वापसी की. भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में हार्दिक का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. यू तो हार्दिक ने पूरे टूनामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन फाइन मैच में हार्दिक ने हारी हुई बाजी को भारत की झोली में लाकर डाल दिया था. याद दिला दें कि साउथ अफ्रीका के तुफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और मिलर जब तुफानी पारी खेल रहे थे. तब हार्दिक ने गेंदबाजी कर दोनों का विकेट लिया था और उस विकेट से ही यह सुनिश्चित हो गया था कि टी-20 वर्ल्ड कप की ट्राफी भारतीय टीम की है. ऐसे में जो भी खिलाड़ी कप्तानी की रेस में सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पंड्या होते है.

  1. ऋषभ पंत

टी20 फॉर्मेट में कप्तानी के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ ने टी20 विश्व कप में कमाल का खेल दिखाया. हालांकि नॉकआउट स्टेज में उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. वहीं कप्तानी की बात की जाए तो वह आईपीएल में लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए आ रहे हैं. ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत को कप्तानी मिल सकती है.

  1. जसप्रीत बुमराह

ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं. बुमराह भी इस फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. टी20 विश्व कप में बुमराह ने जीत में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में बुमराह भी टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं.

  1. सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी टी20 टीम का कप्तान बनने को लेकर सामने आ रहा है. टी-20 विश्व कप में भी सूर्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए पहले भी टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया था.

 

 

 

 

Published at:01 Jul 2024 06:09 PM (IST)
Tags:team india next captainteam india new captainrohit sharma captain of indian teamteam indianext t20 captain of indianext captain of indian cricket teamindian cricket teamwho will be the next captain of indian cricket teamwho will be the next captain of indian cricketindia next captainindian new captainnext india team captainteam india next coachshubman gill team india captainindia
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.